West Bengal Train Accident : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंजनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी। मालगाड़ी चालक ने सिग्नल मिलने पर नहीं दिया ध्यान। 15 लोगों ने जान से हाथ धोएं, साथ ही 60 लोगों के घायल होने की खबर। घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।
PM मोदी की तरफ से मृतकों के परिजनों को २ लाख रुपए दिए जाने की बात कही गई है। वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपए दिए जाने की बात कही गई है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी यानी गुड्स ट्रेन जिसमें सामान भरकर आता है, वो मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टक्करा गई।
जिससे ट्रेन के 3 डिब्बों का नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी प्लस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, इस हादसे में 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 60 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रुईधासा में रेड सिग्नल पर खड़ी थी इस दौरान मालगाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि डिब्बों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में मालगाड़ी के पायलट की बड़ी गलती सामने आ रही है। मालगाड़ी को रुकने का सिग्नल दिया गया था जिसे अनसुना कर चालक ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। हालांकि टक्कर का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा।
पीड़ितों को 2 लाख की राहत राशि दी जाएगी
हादसे में जान गवां देने वालों के परिजनों को ₹200000 की राहत राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50000 रुपए दिए जाएंगे। मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आने की भी सूचना दी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
हादसे के बाद सियालदाह पर एक हेल्पलाइन नंबर बूथ बनाया गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326 घटना से जुड़ी किसी जानकारी या फिर मदद के लिए यात्री इस नंबर पर फोन कर सकते हैं।
नैहाटी स्टेशन पर भी एक हेल्प डेक्स बनाया गया है। नैहाटी में हेल्पलाइन नंबर:-रेलवे नंबर 39222. बीएसएनएल नंबर 033-25812128।
सियालदाह में हेल्प डेस्क नंबर जारी।
033-23508794
033-23833326
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर
03612731621
03612731622
03612731623
एलएमजी हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा – “दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सदमे में हूं। खबर है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव कार्य जारी हैं. रेलवे, और एसडीआरएफ टीम मिल कर काम कर रही हैं। हादसे में घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रिलीफ एंड रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है सीनियर ऑफिसर्स मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस हादसे के बाद दार्जिलिंग के लिए रवाना हो चुके हैं।