Woman’s Asia Cup 2024: 19 जुलाई से चालू हो चुका है और उनके अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं भारत ने भी एक मैच खेला जो कि पाकिस्तान के विरुद्ध था और पाकिस्तान को करारी हार थमाई थी जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थीI
Woman’s Asia Cup 2024 : आज का जो मैच है वह भी Group ( A ) का मैच है जो कि दो मैच खेले जाएंगे पहले जो मैच होगा वह भारत और UAE Women के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच जो है वह पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगाI
Woman’s Asia Cup 2024 : हम आज बात करेंगे दोनों मैचों की और आज हम इसको बताएंगे कि कौन जीतने वाला है.
India Woman’s Vs UAE Woman’s Match
यह मैच पांचवा मैच है जो कि Group ( A ) से खेला जा रहा है और यह मैच श्रीलंका के Dambulla क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा इस मैच में भारतीय महिलाएं आसानी से जीत हासिल कर पाएंगे क्योंकि भारतीय महिलाओं के मुकाबले UAE Woman’s की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है और भारत यह मैच आसानी से जीत पाएगी और अपनी जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगीI
Pakistan Woman’s Vs Nepal Woman’s Match
यह मैच छठा मैच है जो कि Group ( A ) से ही खेला जा रहा है या मैं श्रीलंका के Dambulla क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा इस मैच में पाकिस्तान अपनी मजबूती के साथ वापस कर सकती है लेकिन नेपाल को हल्के में पाकिस्तान नहीं लेगी क्योंकि नेपाल भी पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर टीम नजर आ रही है क्योंकि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं वह किस टीम से हार जाए और यह मैच कांटेदार मैच होने वाला है इस मैच में अगर पाकिस्तान हारती है तो इस एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम हो जाएगी अगर नेपाल यह मैच हारती है तो नेपाल भी बाहर होने वाली इस Woman’s Asia Cup 2024 की पहली टीम बन जाएगीI
Woman’s Asia Cup Today’s Match Pitch Report :
Dambulla यह जो क्रिकेट ग्राउंड है वह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड है जो कि श्रीलंका में है और एशिया कप के सारे मैच इसी ग्राउंड पर खेले जाएंगे अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एशिया कप में यह Pitch अपने Slow पिच के लिए जाने जा रही है क्योंकि इस Pitch में कुछ खास रन नहीं बन रहे हैं और गेंदबाजों के लिए यह Pitch अच्छी साबित होती जा रही है लेकिन आज का जो मैच है भारत के साथ इस मैच में भारत एक अच्छी टारगेट दे सकती है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज इस मैच में अच्छा रन बनाने के लिए उतरेंगेI
Woman’s Asia Cup 2024: इस मैच में भारतीय गेंदबाज अच्छा गेंदबाजी करेंगे अगर भारत इस मैच में टॉस जीतती है तो यह बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि UAE के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ अगर पहले बल्लेबाजी करेंगे तो एक अच्छा टारगेट दे सकती हैI
Indian Woman’s Cricket Team
इस मैच में भारतीय गेंदबाजी भी अच्छी रहने वाली है क्योंकि हमने पिछले मैच में देखा है कि भारतीय गेंदबाजी ने पाकिस्तान के सारे बल्लेबाजों को आउट करते हुए 108 रन पर रोक दिया था और इस मैच में भारतीय गेंदबाज UAE Woman’s के विरुद्ध काफी मजबूत दिखाई दे रही है इस मैच में भारतीय गेंदबाज UAE Woman’s को ऑल आउट दे सकती हैI
इस मैच में India Woman’s की टीम पूरी तरह से UAE Woman’s पर हावी होने वाली है और जीत पक्की करने वाली हैI
इसे भी पढ़े: Women Asia Cup 2024 : चालू हो चुका है जो कि श्रीलंका में खेला जा रहा हैI