Blood Donor Day: ‘वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे’ इस दिन को हर साल मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दिन जगह-जगह पर ब्लड डोनेट कैंप भी लगाए जाते हैं. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं.
हर साल 14 June को ‘वर्ल्ड ब्लड डोनेट’ के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन नोबेल प्राइज विजेता “कार्ल लैंडस्टेनर” का Birth Day होता है. कार्ल लैंडस्टेनर एक साइंटिस्ट थे जिन्होंने ABO ब्लड ग्रुप(Blood Group) सिस्टम को खोज किया था. इनकी खोज से पहले यह ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप की जानकारी के बगैर किया जाता रहा था. रक्तदान को महादान भी कहा जाता है. इसलिए हर जगह ब्लड डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस खास दिन पर ब्लड कैंप भी लगाए जाते हैं.
18 से 65 वर्ष की उम्र के बीच के लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं
अगर आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 65 के बीच जरुर होनी चाहिए. वहीं वजन कम से कम 46 किलोग्राम के आसपास भी होना चाहिए. वहीं खून में हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम तक होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ब्लड डोनेट करना चाहता है तो उसके पहले उसके कुछ टेस्ट करवाना जरुरी होता हैं. टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार से यह तय किया जाता है कि व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकता है या नहीं?
300 से 400 ML ब्लड
ब्लड डोनेट में एक बार 300 से 400 मिली ब्लड एक बार में निकाला जाता है. यह शरीर के पूरे ब्लड का 15 वां भाग तक लिया जाता है. ब्लड डोनेट करने के बाद शरीर दूसरा ब्लड बनाने में लग जाता हैं और कोशिश करने लगता है. अगर आप अपना खानपान और डाइट अच्छा तरीके से रखेंगे तो 24 घंटे में वापस से नया ब्लड बनने लगता है.
क्यों रक्तदान करते रहना जरुरी हैं?
हमारे शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cell) 90 से 120 दिन के अंदर खुद ही मृत(मर) हो जाती हैं. इसलिए कहा जाता है कि तीन महीने में रक्तदान जरुरी करते रहना चाहिए. आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवन भी मिल सकता है.
व्यक्ति को करीबन 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. अगर आप सेहतमंद है तो हर तीन महीने पर ब्लड डोनेट करने में सक्षम हैं. जिन लोगों की शरीर में हीमोग्लोबिन 12 से कम होती है. उन्हें ब्लड डोनेट करने के लिए योग्य नहीं मानते हैं. अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित या किसी इंफेक्शन से परेशान हैं और एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं तो उन्हें ब्लड डोनेट करने योग्य नहीं माना जाता है. करीबन 2-3 महीने या 56 दिन में कम से कम एक बार रक्तदान कर सकते हैं. यह उनकी सेहत और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माना जाता है.
कौन लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं
अगर आप हाई या लो ब्लड प्रेशर (BP) की बीमारी से जूझ रहे हैं तो उन्हें ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. TV के मरीजों को भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा डर होता है कि यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल कर गंभ्हिर बीमारी का रूप ले सकती हैं. एड्स (Aids) के मरीजों को भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, और इस बीमारी के मरीज़ को सख्त माना रहता है वो ब्लड डोनेट नही कर सकते हैं. इसलिए ब्लड डोनेट करने से पहले उस डोनर के ब्लड जाँच किया जाता है ताकि ब्लड डोनेट करने वाले को कोई बीमारी तो नहीं है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया/मेडिकल रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ/डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: मीठे खाने की वजह से हो रहा हैं डिहाइड्रेशन ICMR ने बताया बड़ी वजह । जाने कितनी मात्रा सही हैं?