WTC 2023-25 Points Table : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत के पास बचा है यह अब आखरी रास्ता क्योंकि श्रीलंका और बारिश ने बिगाड़ रखा है भारत का प्वाइंट्स टेबल का गणित।
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है जो बारिश के कारण धोने की कगार पर पहुंच चुका है मैच की शुरुआती 3 दिन में 35 ओवरों का खेल हुआ था जिसमें बांग्लादेश में तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे अब आखरी दो दिन भी पूरा खेल होता है तब भी मैच का नतीजा निकलना काफी मुश्किल लग रहा है ऐसे में इस मैच के धुलने की आशंका बहुत ज्यादा है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम लेटेस्ट सीरीज में न्यू को रात को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का गणित बिगाड़ दिया है इस गणित को बिगड़ने में बारिश का भी बड़ा रोल रहा है इसमें दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है जो बारिश के कारण धोने की कगार पर पहुंच चुका है।
यदि यह मैच धुलना है जो की तय है तो भारतीय टीम का गणित गड़बड़ा जाएगा पहले बहुत दो मैचों की टेस्ट-सीरीज की बात करते हैं जिसमें श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दो सुनने से क्लीन शुरू किया है इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टीम चौथे से फिसल का सीधे सातवें पायदान पर आ गई है।
लगातार जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंची श्रीलंका की टीम।
अब न्यूजीलैंड टीम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है या टीम आठ माचो में सिर्फ चार जीत और कर हर के बाद अंक तालिका में 37.50 जीत प्रतिशत के साथ-साथ में पायदान पर आ गई है दूसरी ओर श्रीलंका जो टेस्ट मैच में पांचवीं जीत के बाद 55.55% के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
श्रीलंका की टीम को अब साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी यदि ये दोनों टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को जीत मिलती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना सकती है ऐसे में फिलहाल नंबर एक पर काबिज भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।
दूसरी ओर भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है जो बारिश के कारण धोने की कर पहुंच चुका है मैच की शुरुआती 3 दिन में 35 ओवर ही खेले गए थे जिसमें से बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए हैं अब आखरी दो दिन भी पूरा खेल होता है तब भी मैच का नतीजा निकलना मुश्किल लग रहा है।
फाइनल के लिए भारतीय टीम के पास यह है अब आखरी रास्ता।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में इस समय भारतीय टीम 71.67% के साथ टॉप पर काबिज है जबकि 62.50 पर जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है श्रीलंका की लगातार जीत के बीच और कानपुर टेस्ट धोने के बाद भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का बस एक ही रास्ता रहेगा लिए.आई बताते हैं इसके बारे में.
दरअसल भारतीय टीम को कानपुर टेस्ट के बाद इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन 2023-25 में सिर्फ आठ मैच और खेलने रहेंगे यदि भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी बचे आठ टेस्ट में से पांच मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे यदि भारतीय टीम यह पांच मैच जीत लेती है तो उसे फिर किसी भी टीम की जीत या हार पर निर्भर नहीं करना रहना होगा और वह फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी।
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम।
जीत पर 12 अंक ।
मैच टाई होने पर 6 अंक ।
मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक ।
टीमों को जीते गए पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है ।
टॉप 2 टीम में 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेगी।
स्लोओवर रेट होने पर अंकों की जाती है कटौती।
इसे भी पढ़ें: IPL Retention Rule 2025: आईपीएल रिटेंशन की पिक्चर हुई साफ: RTM कार्ड की भी वापसी।