WTC Latest Updates: साउथ अफ्रीका ने 10 साल बाद एशिया महाद्वीप में टेस्ट जीत हासिल की है इस जीत से अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में चलांग लगाई है बता दे कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल कर पहले स्थान पर है भारत के अब तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार और एक ड्रॉ से 98 अंक है।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश को साथ विकेट से हरा दिया है अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने खेल के चौथे दिन रांचेस को हासिल कर लिया साउथ अफ्रीका ने 10 साल बाद एशिया महाद्वीप में टेस्ट जीत हासिल की है इससे पहले एशिया महाद्वीप में साउथ अफ्रीका को आखिरी टेस्ट जीत 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मिला था।
साउथ अफ्रीका को बंपर फायदा बांग्लादेश बाहर।
मीरपुर टेस्ट में यादगार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा हुआ है साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत बढ़कर 47.62 हो गया है साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका में न्यूजीलैंड 44.44 और इंग्लैंड 43.6 से आगे निकल गई है अगर बांग्लादेश की टीम इस हार के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है हालांकि उसकी प्वाइंट्स टेबल 34.38 से घटकर 30.56 हो गया है।
अब बांग्लादेश टीम फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है देखा जाए तो साउथ अफ्रीका टीम को मौजूदा चक्र में पांच और मुकाबला खेलने हैं यदि साउथ अफ्रीका टीम इन पांचो मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह अधिकतम 69.44% अंक हासिल कर सकती है जो उसे अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा चार मैच जीतने पर भी साउथ अफ्रीका 61.11% अंकों के साथ फाइनल के लिए तगड़ी दावेदार पेश करेंगे।
भारतीय टीम के क्या समीकरण।
बता दे कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है उसके अब तक 12 मैचों में 8 जीत तीन हार और एक द्रव से 98 अंक है उसके अंकों का प्रतिशत 68.6 है भारत को मौजूदा चक्र में साथ मैच और खेलने हैं भारतीय टीम को नवंबर में पांच टेस्ट माचो के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है उससे पहले वह पूरे और मुंबई में न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच खेल रही है भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इन साथ माचो में से कम से कम तीन में जीत जरूरी है यदि वह चार में जीती है तो जगह पूरी तरह पक्की होगी तीन टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया टीम के 12 मैच में आठ जीत तीन हार वह एक ड्रॉ से 90 अंक है उसका अंक प्रतिशत 62.50 है उधर श्रीलंका टीम तीसरे स्थान पर है श्रीलंका के 9 मैचों में 55.56% अंक और 60 पॉइंट है वही साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवी और इंग्लैंड छठे पायदान पर है जबकि बांग्लादेश सातवें पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नवे नंबर पर है खाने का अर्थ है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल ने पाकिस्तान सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है।
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test Match: पुणे में पलटवार को तैयार है टीम इंडिया: हिसाब बराबर करने उतरेगी भारतीय टीम।