Zakir Khan Show: पिछले महीने स्टार भारत के गौरव बनर्जी ने जब सोनी नेटवर्क की कमान संभाली थी तो अब वह चैनल में बड़े बदलाव का फैसला ले चुके हैं।
स्टार भारत के गौरव बनर्जी ने सोनी नेटवर्क की कमाई संभाली थी अब वह बड़े बदलाव के लिए फैसला ले चुके हैं चैनल से जुड़े लोगों ने बताया कि सीरियल काव्य , एक जज्बा एक जुनून और पुकार दिल से दिल तक , के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है इसके साथ ही जाकिर खान का भी शो बंद हो रहा है।
पिछले महीने स्टार भारत के गौरव बनर्जी ने सोनी नेटवर्क की कमल संभाली थी अब लगता है कि गौरव का पहला प्रोजेक्ट चैनल के लिए बड़े नंबर हासिल करना है बात करते हुए उन्होंने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है खबरों के कहना है कि यह चैनल इस साल के अंत तक बड़े बदलाव के लिए तैयार है चैनल के लिए क्रिएटिव टीम साथ मिलकर ऑडियंस के लिए नए और फ्रेश कंटेंट लाने की तैयारी कर रही है सभी का इरादा साफ है कि उन्हें सोनी टीवी के लिए मिलकर एक अलग और बड़ा ऑडियंस तैयार करना है।
चैनल पर इस वक्त चल रहे सभी शोज को बंद किया जा रहा है सीरियल काव्य , एक जज्बा एक जुनून ,पुकार दिल से दिल तक, और दिवाली टॉकीज के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया यह सभी सीरियल अपने बचे हुए एपिसोड पर काम पूरा करेंगे सूत्रों का कहना है कि अब कुछ हफ्ते तक या टीवी पर ही चलेंगे।
बंद हो रहा है जाकिर खान का शो आपका अपना जाकिर।
चुकाने के लिए एक और बात फैंस के लिए यह है की कॉमेडियन जाकिर खान का शो आपका अपना जाकिर , बंद हो चुका है अगस्त में यह शो काफी बज के साथ टीवी पर लॉन्च हुआ था लेकिन जनता को अपने साथ जोड़ने में या नाकाम रहा सूत्र ने इसके बारे में कहा हाल ही में जाकिर की तबीयत खराब थी।
ऐसे में टीम ने ब्रेक लेने का फैसला किया था हालांकि शूटिंग अभी दोबारा शुरू ही नहीं हुई और टीम को भी शो बंद करने के लिए कह दिया गया है यह हमेशा से पता था कि एक दिन इस शो को खत्म होना है लेकिन महीने भर में ही इसके सफल का अंत हो जाएगा या किसी ने अब तक सोचा नहीं था।
वापस आएगा CID।
अगर आप सोच रहे हैं कि सोनी टीवी पर सारे सो बंद हो चुके हैं तो आप गलत है आई तो फिर दर्शकों को देखने को क्या मिलेगा इस पर जवाब है चैनल के क्लासेस शो सीआईडी और क्राइम पेट्रोल साथ ही धार्मिक शो मेरे साइन ने भी वापसी कर ली है सूत्र ने इसे लेकर बताया पुराने सीरियलों के रन रन नए ओरिजिनल शो से ज्यादा नंबर ला रहे हैं।
जिससे साबित हो गया है कि चैनल का फैसला कम कर रहा है क्राइम पेट्रोल और मेरे साइन की वापसी पहले ही टीवी पर हो चुकी है जल्द ही सीआईडी भी दोबारा टीवी पर आने लगेगी इसके साथ-साथ जनता के लिए इस फेवरेट डिटेक्टिव शो के प्रोडक्शन को दोबारा शुरू करने की भी कोशिश की जा रही है।
अभी के लिए इंडिया’एस बेस्ट डांस कौन बनेगा करोड़पति और इंडिया आइडल का नया सीजन दर्शकों के मनोरंजन को जारी रखेगा खबरों के मुताबिक केबीसी और इंडिया बेस्ट डांस को ठीक-ठाक नंबर मिल रहे हैं इस बात का फायदा टीम उठा रही है चैनल में हो रहे फ्री दीवार डिजाइन कितना सफल साबित होता है या बात तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इसे भी पढ़ें: Devara Part 1 Trailer Released: जूनियर एनटीआर के खतरनाक लुक के साथ रिलीज हुआ देवारा पार्ट- 1 का ट्रेलर.