NEWS

Ajay Devgan Singham 3 : सिम्बा की फ्लर्ट रामायण से जुड़े सीन्स पर CBFC ने चलाई कैंची : सिंघम अगेन में हुए बड़े बदलाव।

Ajay Devgan Singham 3: अजय देवगन की सिंघम अगेन में किए गए बड़े बदलाव।

Ajay Devgan Singham 3: रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सिंघम अगेन को यूए सर्टिफिकेट दिया है हालांकि फिल्म को कुछ बदलाव से भी गुजरना पड़ा फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमेटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकंड लंबे मैच कट सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है।

अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम 3 रिलीज के लिए तैयार है 1 नवंबर पर दिवाली के मौके पर सिंघम और उसकी पलटन दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है इस शुक्रवार सिंघम अगेन का क्लेश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने जा रहा है अब फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट भी मिल गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए और कुछ सीन्स को भी कटवाए हैं।

CBFC ने करवाएं बड़े बदलाव।

रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सिंघम 3 को उस सर्टिफिकेट दिया है हालांकि फिल्म को कुछ बदलाव से भी गुजरना पड़ा फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमेटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकंड लंबे मैच कट सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है इस सीन में भगवान राम मां सीता और हनुमान को सिंघम अवनी और सिम्बा के रूप में दिखाया गया है इसी तरह सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले सीन को भी बदलने को कहा गया है।

इसके अलावा भी बहुत से कट फिल्म में लगे हैं साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकंड का सीन काटने को कहा है इसमें रावण मां-सीता को पकड़ रहा है खींच रहा है और धक्का दे रहा है एक 29 सेकंड के सीन में हनुमान को जलते और सिम्बा को फ्लर्ट करते दिखाया गया है सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी डिलीट करवा दिया है फिल्म में चार जगह जुबेर नाम के किरदार के डायलॉग को बदलवाया गया है साथ ही करीना कपूर के किरदार अवनी के कुछ सीन में भी बदलाव हुए हैं।

इतना ही नहीं एक 26 सेकंड का डायलॉग और सीन भी सेंसर बोर्ड ने बदलवाया है इसके लिए कहा गया कि यह भारत के पड़ोसी राज्यों साथ थी अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर भी असर डाल सकता है साथ ही पुलिस स्टेशन में किसी का सिर काटने का भी सीन ब्लर कर दिया गया है साथ ही इसी सीन में से धार्मिक झंडे को बदलवाया गया है और बैकग्राउंड में चल रहे शिवा स्रोत को डिलीट करवाया दिया गया है जुबेर का एक डायलॉग तेरी कहानी का रावण मैं हूं तेरे कहते को भेज और सीन में भी झंडे का रंग भी बदलवा दिया गया है।

फिल्म में डाला गया डिस्क्लेमर।

सेंसर बोर्ड ने मेकर से पिक्चर की शुरुआत में डिस्क्लेमर लगाने को भी कहा है इसमें लिखा होगा या फिर पूरी तरह से काल्पनिक है फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है लेकिन इस फिल्म के कोई भी किरदार भगवान के रूप में ना देखे जाए कहानी में आज की दुनिया के लोग समाज उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाई गई है यह डिस्क्लेमर स्क्रीन पर 1 मिनट 19 सेकंड के लिए दिखाया जाएगा इसी के साथ 7 मिनट 12 सेकंड के कुल कट फिल्म में  लगाए गए हैं 28 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास किया है या 2 घंटे 24 मिनट और 12 सेकंड लंबी फिल्म है।

मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान , रणबीर सिंह , टाइगर श्रॉफ , अक्षय कुमार , दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं जैकी श्रॉफ , दयानंद शेट्टी , श्वेता तिवारी , अश्विनी कालेश्वर संग अन्य स्कूलों में सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं अर्जुन कपूर इस पिक्चर के विलेन बने नजर आएंगे 1 नवंबर को सिंघम 3 सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Singham Again Sikandar: सलमान खान को धमकियो का डर नहीं :सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन और सिकंदर का शूट:बिग बॉस भी नहीं छोड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *