Bahraich Bhediya News : Bahraich में फिर से हमलावर हुआ Bhediya, 7 साल का बच्चा को किया घायल | Bahraich Bhediya News यूपी के लखीमपुर में बाघ और बहराइच में भेड़ियों की आतंक का दहशत अभी भी बना हुआ है। हाल ही में, बहराइच में भेड़ियों ने 5 दिन बाद फिर से हमला करना शुरू कर दिया हैं, जिसमें एक 7 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने व्यापक रूप से खोज अभियान शुरू कर दिया है ताकि भेड़ियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की कई टीमों द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के तहत भेड़ियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिसमें अभी 4 भेड़ियों को पकड़ा गया है और अभी भी कुछ भेड़िया खुले में घूम रहे हैं और अपना शिकार लोगो को बना रहे हैं.
वन विभाग द्वारा बनाये गये घेराबंदी से भागने के बाद भेड़िए ने एक मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग पर हमला बोला. लोगों के शोर मचाने पर दोनों को जख्मी कर भेड़िया वहां से भाग गया. भेड़िए ने 7 साल के बच्चे को रात में करीब 1:30 बजे निशाना बनाया था . वन विभाग भेड़ियों की तलाश में रात-दिन जुटे हुए हैं.
बता दें कि बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 से ज्यादा गांवों में खौफ का माहौल बनाया हुआ है. यहां रात-रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. वन विभाग की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में भी ऐलान कर के बताया जा रहा है. इलाके में 6 भेड़ियों का एक झुंड बना कर घूम रहे थे, जिनमें अब तक 4 भेड़िया पकड़े जा चुके हैं, वहीं 2 भेड़िये अभी भी पकड़ में नही आये हैं. वन विभाग की पूरी कोशिश फ़िलहाल अभी जारी है जल्द से जल्द बाकि बचे भेड़ियों को पकडे और भेड़ियों के इस आतंक से शुकून मिले ताकि गांवों के लोगों को राहत मिले. वन विभाग इस कार्य के लिए पूरी सतर्का से जुटी हुए हैं.
इसे भी पढ़े: UP Bahraich Wolf Attack News देखे कितने भेड़िया पकडे गए.