Auto
Trending

Bajaj CNG Bike Freedom 125: र्वल्ड की सबसे पहली CNG बाइक लॉन्च, 330Km रेंज और कीमत है इतनी, और गजब सेफ्टी के साथ।।

Bajaj CNG Bike Freedom 125 : आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि बजाज लेकर आया है 95000 रूपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर बाइक लॉन्च किया गया है इसका टॉप मॉडल 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम में बिकने वाला है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलेगी और इसकी जानकारी क्या है आईए जानते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं देश और दुनिया भर में हर रोज कोई ना कोई नई बाइक लॉन्च होती रहती है लेकिन आज हम जिस बाइक की बात करने वाले हैं उसने आने से पहले ही अपना इतिहास बना दिया यह बाइक वर्ल्ड की पहली बाइक होगी जो सीएनजी से चलेगी तथा सबसे कमाल की बात तो यह है कि यह बाइक को इंडिया के ऑटो मेकर ने लांच किया है अंदाज़ तो आपने यह लगा ही लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 की । Bajaj CNG Bike Freedom 125 आज से बुकिंग के लिए अवेलेबल हो चुकी है।

कैसी है दुनिया की पहली CNG BIKE:

बजाज ऑटो ने अपनी इससे नई बाइक को कंप्यूटर सेगमेंट में लॉन्च किया है लेकिन इस बाइक का लुक और डिजाइन पर टीम ने बहुत ही ज्यादा काम किया है पहली नजर में इस बाइक को देखने पर आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा की सबसे पहले की सीएनजी सिलेंडर इस बाइक को देखकर आप शायद अंदाजा भी ना लगा पाए की कंपनी इस बैक में सीएनजी सिलेंडर को कहां पर जगह दी है इस बात की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की है।

 Bajaj CNG Bike Freedom 125: Highlights 

Name of the Article Bajaj CNG Bike Freedom 125
Type of ArticleAuto  Update
Session2024 – 2025
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of Bajaj CNG Bike Freedom 125Please Read the Article Completely.

Freedom 125 की स्पेसिफिकेशन

यहां हम आपको यह बताने वाले हैं कि वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक जिसको कंपनी के एमडी राजीव बजाज और सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ने लांच किया है इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 kg का सीएनजी टैंक दिया गया है इसमें यह फैसिलिटी दी गई है कि राइडर्स सिर्फ एक स्विच दबाकर या तय कर सकता है कि उनको बाइक सीएनजी से चलानी है या पेट्रोल से तथा कंपनी या दावा करता है कि दोनों फ्यूल को मिलाकर बाय 330 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। तथा हम आपको यह बता दे की बजाज फ्रीडम सीएनजी तीन वेरिएंट मे  NG04 Drum, NG04 Drum LED, and NG04 Disc LED में अवेलेबल होगी।

Bajaj Freedom 125

कहां है CNG सिलिंडर:

बजाज ऑटो ने  दावा किया है कि इस बाइक की सबसे लंबी सीट (785 MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक Cover  करती है सीएनजी टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है इसमें हरा रंग सीएनजी को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है इस बाइक में रोबोट ट्रेलिस  फ्रेम दिया गया है जो की बाइक को बहुत ही हल्का बनाने के साथ ही साथ मजबूत भी बना देता है कंपनी का कहना यह है कि इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास कर लिया है जो कि इसे पूरी तरह से बनता है इस बाइक को फ्रंट साइड टॉप और यह जहां तक की ट्रक के नीचे रौंद  कर भी टेस्ट किया गया इस बाइक को कुछ भी नहीं हुआ मतलब कि यह बाइक बहुत ही सेफ्टी के साथ में आता है। 

Freedom 125 की प्राइस

हम आपको अब यहां यह बताने वाले हैं कि बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 जो की तीन वेरिएंट में उपलब्ध है उसमें NG04 Drum कीमत 95000 रूपए है ।NG04 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रुपए है । और NG04 Disc LED लेने के लिए आपको 1.10 लाख रुपए ( एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे।

VariantPrice (Ex-showroom)
Bajaj Freedom Drum₹95,000
Bajaj Freedom Drum LED₹1,05,000
Bajaj Freedom Disk LED₹1,10,000

Bajaj CNG Bike Freedom 125 की फिचर्स

सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 7 डुएल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध जैसे Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey, Racing Red आदि।

साथ ही इस बाइक के फीचर्स भी कमाल के हैं इस बाइक में सीएनजी टैंक को बाइक में सीट के नीचे लगाया गया है मगर राइडर की फैसिलिटी के लिए इसका गैस नॉर्मल बाइक के जैसे पेट्रोल टैंक के साथ ही दिया गया है यानी ढक्कन खोलो गैस भरो कंपनी के अनुसार बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं तथा 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक नहीं फटा तथा फ्रीडम 125 में रिवर्स एलईडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं तो अब आपको हम यह जानकारी देते हैं की बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और डिलीवर सबसे पहले मुंबई महाराष्ट्र और गुजरात जैसे स्टेट में शुरू होगी।

 

Conclusion

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको Bajaj CNG Bike Freedom 125 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है कि इसमें कौन-कौन से कलर अवेलेबल है , इसकी क्या फीचर्स व स्पेसिफिकेशन है तो अगर आपको इस बाइक में रुचि है तो आप भी इस बाइक को बुक कर सकते हैं और जल्द से जल्द अपने घर लेकर आ सकते हैं ।

तथा हम आपसे ही आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।

क्विक लिंक्स

Follow Whatsapp ChannelClick Here

.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tausif Khan

तौसीफ खान, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *