Ban On Antim for 3 Years from Olympics Games: इंडियन रेसलर अंतिम पंघाल बड़ी मुश्किलों में फस्ती नजर आ रही हैं। पेरिस ओलंपिक में उनसे और उनकी टीम से कुछ गलतियां हुई हैं। जिनका खामियांजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। अनुशासन का उल्लंघन करने के चलते अंतिम पंघाल और उनकी टीम को वापस भारत भेज दिया गया है। जाहिर है ऐसे में भारतीयों के लिए एक झटके जैसा है।
Highlight:
– अंतिम पंघाल पर 3 साल तक का बैन लगाया IOA ने।
– अनुशासनहीनता के चलते IOA ने लिया कड़ा फैसला।
– अंतिम ने अपना ऑफिशियल आइडेंटी कार्ड ओलंपिक विलेज से सामान मगाने के लिए छोटी बहन को दिया।
आख़िर पूरा मामला क्या है?
दरअसल पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान अंतिम ने अपनी छोटी बहन को अपना ऑफिशियल आइडेंटी कार्ड दिया। ताकि वह ओलंपिक गेम्स विलेज से सामान मंगवा सके। सिक्योरिटी में अंतिम की बहन को बिना अनुमति के जाते देख पकड़ लिया। इसके बाद अंतिम से कहा गया कि वे अपने कोच भगत सिंह और विकास को बुलाएं। पुलिस उनका बयान ले सके। जहां पता चला कि विकास और भगत तो खुद ही नशे की हालत में धुत थे। साथ ही उन्होंने कैब ड्राइवर को पैसे देने से भी इनकार किया।
इस सबके बाद उन्हें अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया गया।
भारतीय ओलंपिक संघ
भारती ओलंपिक संघ ने इस मामले पर संज्ञान लिया। साथ ही पूरे मामले को अच्छे से परखा। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ इस निष्कर्ष पर पहुंच की अंतिम और उसकी टीम ने अनुशासन को भंग किया है। ऐसे में उन्हें और उनकी टीम को वापस भारत बुला लिया गया है। इस घटना को स्पोर्ट्समैनशिप के खिलाफ बताया जा रहा है। साथ ही इस तरीके की घटनाओं से देश का नाम भी खराब होता है।
Bihar: अपनी मामी के प्यार में इतना पागल हुआ शख्स कि अपनी ही पत्नी की तेजाब पिलाकर की हत्या…