Best Place in Summer at Low Budget: गर्मी की छुट्टियां हो गई है घूमने का प्लान बनाने का समय आ गया है लेकिन बजट को लेकर चिंतित हो, कहीं जेब ढीली ना हो जाए? इसी से निपटने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है ये आलेख जिसमें हम आपको बताएंगे घूमने की एक से बढ़कर एक जगहें, जहां घूमने के लिए ना आपको ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे और नई नई जगहों का लुफ्त भी आप पूरा पूरा उठा पाओगे।
इतना ही नहीं अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो ये ठिकाने आपके हनीमून को यादगार बना देंगे। आइए जानते है इस आलेख में गर्मी में बेहतर से भी बेहतर घूमने की जगह, जहाँ आप एक बार जाएंगे तो बार बार आपका मन वहीं जानें को करेगा। ये जगहें ना सिर्फ आपको एक बेहतरीन यात्रा प्रदान करेंगे, बल्कि बेहतरीन यादें भी देंगे। पहली जगह है।
कौन कौन है वो जगह?
-
धरती का स्वर्ग काश्मीर
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है स्वर्ग, जिससे ऊपर बेहतरीन किसी को भी नहीं कहा जा सकता है और ना ही कोई ऐसी जगह है जो कश्मीर को उसके प्राकृतिक सौंदर्य पर टक्कर दे सकें। हरी-भरी घाटियां, बर्फ से ढके ऊँचे ऊँचे पहाड़, खूबसूरत झीलें और एक ऐसा दृश्य जो आंखों में पल भर में ही पूरी तरह से समाने को आतुर हो। वैसे ऐसा हो भी क्यों ना धरती का स्वर्ग इसे ऐसे ही तो नहीं कहा जाता। मेरा आप लोगों से वादा है यहाँ जाएंगे तो जरुर से जरुर ऐसे लम्हें पिरो कर लाएंगें जो आप कभी भी नहीं भूलेंगे।
2. औली
औली पहुंचकर आप जैसा महसूस करोगे शायद ही आपने कहीं जाकर वैसा महसूस किया हो, क्योंकि ये एक ऐसी जगह है जो आपको गुलबर्ग के बाद एशिया का सबसे ऊंचे और सबसे लंबे रोपवे का सैर करवा सकता है। दुनिया की सबसे ऊंची औली झील के किनारों पर सैर करना आपको रूमानियत का एहसास कराने को मजबूर कर देगा। वहीं, बर्फ से ढके पहाड़ आपको स्कीइंग करने को मजबूर कर देंगे।इतना ही नहीं यहां के खूबसूरत नजारे इतने दिलचस्प हैं कि आपका यहां से लौटने का दिल ही नहीं करेगा। नोट कर लीजिए औली की यह लोकेशन विदेशों को भी मात देती है।
3. अंडमान
नीला-नीला समंदर, भक्क सफेद रेत, हरा-भरा जंगल यकीन मानिए यह जगह इतनी खूबसूरत है कि हर तरफ आपको प्रकृति के बिखरे रंग ही नजर आएंगे। यह जगह कोई और नहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह है और अगर हनीमून के लिए आप विदेश जैसी लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो अंडमान से बेहतर ठिकाना कोई नहीं हो सकता। यहां हाथों में हाथ डालकर शाम के वक्त सूरज को विदाई देना कोई भी कपल मिस नहीं करना चाहता है। केवल कपलस को ही नहीं बल्कि यहाँ पहुंचने वाले हर व्यक्ति के लिए ऐसा ही है।
4. शिलांग
शिलांग सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। यह एक प्राकृतिक चमत्कार है जो मेघालय की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करता है। स्प्रेड ईगल फॉल्स हरे-भरे हरियाली के बीच एक छिपा हुआ रत्न है। इसे सती झरना और ऊंचाई से गिरता झरना भी कहा जाता है। हरी-भरी घाटियों से लेकर नीला-नीला आसमान, दूध जैसे झरने शिलॉन्ग को उस मुकाम पर पहुंचा देते हैं, जिसे कोई भी रोमांटिक कपल भुलाना नहीं चाहेगा। शिलॉन्ग में ही देश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल नोहकालीकाई वॉटरफॉल है, जिसका नजारा इतना खूबसूरत है जो हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है।