Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों खूब ड्रामा और कंट्रोवर्सी बनी हुई दिख रही है. लगातार हो रहे एलिमिनेशन के बीच बीते कुछ दिन कंटेस्टेंट को फिर नॉमिनेट किया जाना था. अब लेटेस्ट एपिसोड में शिवानी कुमारी को फिर से मेडिकल रूम लेकर जाया गया था, क्योंकि उन्हें नॉमिनेशन टास्क के दौरान चंद्रिका दीक्षित का सपोर्ट नहीं मिल पाया और वह फूट-फूट कर रोने लगीं थी. शिवानी, चंद्रिका को अपनी करीबी बहन समझती थीं और वह उनके फैसले से आहत भी थीं. चलिए जानते हैं कि नॉमिनेशन के दौरान क्या-क्या हुआ.
शिवानी को केवल लव ने लिखा था लेटर
नॉमिनेशन वालें दिन में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दो लोगों को लेटर लिखने के लिए कहा जाता हैं जिनको वह नॉमिनेशन से बचाना चाहते हो. शिवानी ने चंद्रिका दीक्षित और सना मकबूल के लिए लेटर लिखा था. हालांकि शिवानी को सिर्फ लवकेश कटारिया का लेटर मिला. चंद्रिका के साथ अपने करीबी रिश्ते के कारण शिवानी उनसे लेटर की उम्मीद लगा रखी थीं, जो उन्हें नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने में मदद कर सकती थी. नॉमिनेशन टास्क के बाद शिवानी गार्डन एरिया में गईं और वहां फूट-फूट कर रोने लगीं.
View this post on Instagram
चंद्रिका से धोखा लगने पर रोईं शिवानी
जब शिवानी बेकाबू होकर रो रही थीं तब विशाल पांडे उन्हें सांत्वना देने के लिए आए. जब लवकेश कटारिया भी उन्हें सांत्वना देने आए तो शिवानी ने उन्हें गले से लगाया और लेटर लिखने के लिए आभार भी जताया. जब चंद्रिका बात करने के लिए शिवानी के पास गईं तो शिवानी परेशान हो गईं और उनसे कहा कि वह उनसे बात बिलकुल भी न करें. शिवानी परेशान होते हुए कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में चंद्रिका को अपनी सबसे करीबी दोस्त माना और उनसे एक लेटर की उम्मीद बनी थी. चंद्रिका ने बताया कि कई सारी वॉर्निंग्स मिलने के बाद भी शिवानी अक्सर बाकि कंटेस्टेंट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं.
मेडिकल रूम में ले जाया गया शिवानी
बाद में जब शिवानी अकेली बैठीं और बेसुध होकर रोईं, तो उनको बेचैनी से होने लगी थी. चंद्रिका ने उनको पानी देने और चुप कराने की कोशिश किया था. इस बीच यह सब देख रहे अरमान ने कहा कि जैसे ही कंटेस्टेंट का नाम नॉमिनेशन में आता है तो सबको चक्कर सी आने लगती हैं. तभी शिवानी को सांस लेने में तकलीफ और उल्टी होने लगी थी. चंद्रिका, विशाल और सना मकबूल उनकी मदद के लिए भागे और शिवानी को वॉशरूम की ओर ले गए. शिवानी उल्टी करते हुए बेहोश भी हो गईं और फर्श पर ही गिर पड़ीं. इसके बाद बेहोशी की हलात में शिवानी को मेडिकल रूम लेकर जाया गया.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3′ Day16: वीकेंड का वार में मुनीषा खटवानी बाहर हो गईं