Bigg Boss OTT 3 में फूट-फूटकर रोईं हैं शिवानी, फिर हो गई बेहोश, जानें क्या है ये माजरा?

By
On:

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों खूब ड्रामा और कंट्रोवर्सी बनी हुई दिख रही है. लगातार हो रहे एलिमिनेशन के बीच बीते कुछ दिन कंटेस्टेंट को फिर नॉमिनेट किया जाना था. अब लेटेस्ट एपिसोड में शिवानी कुमारी को फिर से मेडिकल रूम लेकर जाया गया था, क्योंकि उन्हें नॉमिनेशन टास्क के दौरान चंद्रिका दीक्षित का सपोर्ट नहीं मिल पाया और वह फूट-फूट कर रोने लगीं थी. शिवानी, चंद्रिका को अपनी करीबी बहन समझती थीं और वह उनके फैसले से आहत भी थीं. चलिए जानते हैं कि नॉमिनेशन के दौरान क्या-क्या हुआ.

शिवानी को केवल लव ने लिखा था लेटर

नॉमिनेशन वालें दिन में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दो लोगों को लेटर लिखने के लिए कहा जाता हैं जिनको वह नॉमिनेशन से बचाना चाहते हो. शिवानी ने चंद्रिका दीक्षित और सना मकबूल के लिए लेटर लिखा था. हालांकि शिवानी को सिर्फ लवकेश कटारिया का लेटर मिला. चंद्रिका के साथ अपने करीबी रिश्ते के कारण शिवानी उनसे लेटर की उम्मीद लगा रखी थीं, जो उन्हें नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने में मदद कर सकती थी. नॉमिनेशन टास्क के बाद शिवानी गार्डन एरिया में गईं और वहां फूट-फूट कर रोने लगीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

चंद्रिका से धोखा लगने पर रोईं शिवानी

जब शिवानी बेकाबू होकर रो रही थीं तब विशाल पांडे उन्हें सांत्वना देने के लिए आए. जब ​​लवकेश कटारिया भी उन्हें सांत्वना देने आए तो शिवानी ने उन्हें गले से लगाया और लेटर लिखने के लिए आभार भी जताया. जब चंद्रिका बात करने के लिए शिवानी के पास गईं तो शिवानी परेशान हो गईं और उनसे कहा कि वह उनसे बात बिलकुल भी न करें. शिवानी परेशान होते हुए कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में चंद्रिका को अपनी सबसे करीबी दोस्त माना और उनसे एक लेटर की उम्मीद बनी थी. चंद्रिका ने बताया कि कई सारी वॉर्निंग्स मिलने के बाद भी शिवानी अक्सर बाकि कंटेस्टेंट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं.

मेडिकल रूम में ले जाया गया शिवानी

बाद में जब शिवानी अकेली बैठीं और बेसुध होकर रोईं, तो उनको बेचैनी से होने लगी थी. चंद्रिका ने उनको पानी देने और चुप कराने की कोशिश किया था. इस बीच यह सब देख रहे अरमान ने कहा कि जैसे ही कंटेस्टेंट का नाम नॉमिनेशन में आता है तो सबको चक्कर सी आने लगती हैं. तभी शिवानी को सांस लेने में तकलीफ और उल्टी होने लगी थी. चंद्रिका, विशाल और सना मकबूल उनकी मदद के लिए भागे और शिवानी को वॉशरूम की ओर ले गए. शिवानी उल्टी करते हुए बेहोश भी हो गईं और फर्श पर ही गिर पड़ीं. इसके बाद बेहोशी की हलात में शिवानी को मेडिकल रूम लेकर जाया गया.

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3′ Day16: वीकेंड का वार में मुनीषा खटवानी बाहर हो गईं

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment