Coaching Girl Dance in Class Room: आजकल का दौर सोशल मीडिया का दौर बना हुआ है जहां टीनएजर खुद से ज्यादा प्रभावशाली को समझते हैं और कर बैठे हैं कुछ ऐसा ही रातों-रात वायरल हो रहे कुछ वीडियो है जिनमें से एक वीडियो डांस का है जिसमें तमन्ना भाटिया के नए गाने पर दो कोचिंग सेंटर की लड़कियों ने खूब कमर लचके और डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर एकदम से वायरल सा हो गया है जिसमें दो छात्राओं ने इस कदर ठुमके लगा रही है बस कयामत से आन पड़ी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कई सारे लोग शेयर भी कर रहे हैं
क्लास रूम में लगे इस तरह के ठुमके हर कोई हो गया हैरान
सोशल मीडिया पर देश का एक फेमस कोचिंग सेंटर एलेन की दो लड़कियां जमाने से बेखबर होकर भी अपने हुस्न का जादू विकार रही है जिन्हें देखकर नई-नई जवानी को आए लड़के तो पागल हो ही गए उनके साथ-साथ हर उम्र के लोगों को इन लड़कियों ने अपना दीवाना बना लिया है तमन्ना भाटिया के नए गाने पर आज की रात हुसैन का मजा पर ऐसा डांस किया की तमन्ना भाटिया भी उनकी फैन हो जाएंगी.
इनके चक्कर में लौंडे भी NEET न clear कर पाएंगे
😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/x7j4JhtXXr— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) September 10, 2024
जिसने भी अदाएं देखें अपनी जगह से खड़ा हो गया
वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखा जा सकता है की लड़कियों को डांस देखने के लिए पूरा क्लास में तो मानो तो डेरा डाल लिया था क्लास के बच्चे लड़कियों के डांस के कायल से हो गए हैं जिस तरह से लड़कियां ठुमके लगाते हुए कमर लचका रही है ऐसे कमर कोई एक्ट्रेस भी नहीं लगा सकती और तुम के तो आप भूल ही जो क्लास रूम में जब ऐसा गाना बजा तो पूरा माहौल ही रंगीन हो गया
इसे भी पढ़े : Nokia Sasta New Smartphone : नोकिया का 300MP कैमरा साथ 6000mAh बैटरी वाला 999 फ़ोन