NEWS

Defamation Case of 40 Crore on Kangana Ranaut: कंगना और विवादों का गहरा नाता! अब राहुल गांधी की मॉर्फ्ड पिक्चर शेयर कर फंसी कंगना रनौत… मिला 40 करोड़ का डेफ़मेशन नोटिस…

Defamation Case of 40 Crore on Kangana Ranaut: एक्ट्रेस थे पॉलीटिशियन बनी कंगना रनौत ने राहुल गांधी की मॉर्फ्ड पिक्चर शेयर कर खुद को कानूनी पचड़े में डाल दिया है…

Defamation Case of 40 Crore on Kangana Ranaut: मंडी से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी की एक मॉर्फ्ड पिक्चर सोशल मीडिया पर शेर की थी जिसमें उन्होंने माथे पर त्रिपुंड और तिलक लगाया हुआ है वहीं गले में क्रॉस का निशान है तो सर पर टोपी है। जिस वजह से कंगना रनौत को 40 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा गया है

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ दिनों पहले मंडी से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी की एक एडिटेड पिक्चर शेयर की थी जिसमें राहुल गांधी के सिर पर टोपी, गले में क्रॉस का निशान, और माथे पर तिलक। उन्होंने यह पोस्ट राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर तंज कसते कसते हुए किया था। जहां तस्वीर के साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा “जाति जीवि जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है।”

 

इस तस्वीर को शेयर करने के बाद कंगना को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। और अब SC के सीनियर लॉयर नरेंद्र मिश्रा उन पर कानूनी कार्यवाही करेंगे।

SC के वरिष्ठ वकील नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि पहली बात तो किसी की भी इस तरह की तस्वीर को एडिट करना एलाऊ नहीं है। और उसे सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के शेयर करना आईटी एक्ट के सख्त खिलाफ है। इसके बाद वकील नरेंद्र मिश्रा ने कंगना रनौत के ऊपर मानहानि का लगाया। साथ ही राहुल गांधी की छवि को ख़राब करने के लिए 40 करोड़ का मुआवजा भी ठोक दिया।

वकील नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आप किसी की इस तरह की पिक्चर एडिट नहीं कर सकते। जिससे उसकी छवि पर असर पड़े। और बिना अनुमति के उसे सोशल मीडिया पर डालना आईटी एक्ट के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि कंगना को किसी ने पूरी पॉलीटिकल पार्टी को बदनाम करने का हक नहीं दिया है। उन्होंने ये तक कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से कंगना रनौत को पार्टी से निकाल देने की मांग की है।

इससे पहले भी कंगना रनौत राहुल गांधी पर ऐसे बयान देख चुकी है जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना झेलने पड़ी है। कंगना रनौत और विवादों का गहरा नाता है।

ALSO READ THIS: Delhi Police arrested the Terrorist:-दिल्ली से ISIS का आतंकी रिजवान गिरफ्तार, 3 लाख का था इनाम

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *