ElectionDelhiNEWS
Trending

Delhi Election 2024: कल तय करेगी दिल्ली देश का भविष्य, “प्रात: 7 से संध्या 6 बजे” तक होगी वोटिंग।

हर एक वोटिंग बूथ पर बैठे होगे "5 अधिकारी" कल का दिन दिल्ली के लोगो के लिए महापर्व से कम नहीं, दिल्ली मुख्य निर्वाचन आयोग ने की पूरी व्यवस्था, "70 हजार कर्मचारी" को दी गई है ड्यूटी।

Delhi Election 2024:

25 मई का दिन दिल्ली के लोगो के लिए किसी महापर्व से कम नहीं हैं क्योंकि कल दिल्ली में चुनाव है। लोगो को मतदान करने समय कोई दिक्कत ना हो उसके लिए आज ही सभी मतदान केंद्र में ईवीएम पहुँचाया जा रहा है ताकि वोट अपने तय समय से शुरू हो सकें। दिल्ली में 7 लोकसभा सीट के लिए मतदान प्रात: 7 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगा। हर एक वोटिंग बूथ पर 5 पोलिंग पार्टी के अधिकारी बैठे होगे। करीब 70 हजार कर्मचारी को मतदान कराने की ड्यूटी दी गई है साथ ही करीब 30 प्रतिशत कर्मचारी को अतिरिक्त रूप में रिजर्व रखें है। आज सभी पोलिंग पार्टी और अधिकारी मतदान केंद्रों में ही रूकेगे। इसके लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने पूरी व्यवस्था कर रखी है

Delhi Election 2024
Delhi Election 2024

25 मई दिल्ली के लोगो के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। कल का दिन दिल्ली के लोगो के लिए किसी महापर्व से कम नहीं हैं क्योंकि कल यानी 25 मई को दिल्ली में चुनाव है।
लोग चुनाव के दिन अपना मत आसानी से दे सके इसके लिए चुनाव आयोग ने कई सहूलियत भी मुहिया करवाई है। यही नहीं कल लोगो को मतदान करने समय कोई दिक्कत ना हो उसके लिए आज ही सभी मतदान केंद्र में ईवीएम पहुँचाया जा रहा है।
आज ही सभी पोलिंग पार्टी ईवीएम को लेकर मतदान केंद्रों की तरफ रवाना होने लगे हैं। सभी पोलिंग पार्टी डीटीसी बस और ई-रिक्शा की मदद से शाम तक अपनी तय मंजिल यानी मतदान केंद्र तक पहुँच जाएँगी। ताकि वोट अपने तय समय से शुरू हो सकें और किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

कब से कब तक दे सकेगे वोट?

Delhi Election 2024
Delhi Election 2024

कल यानी 25 मई को दिल्ली में 7 लोकसभा सीट के लिए 2627 स्थानो में मतदान होगे। मतदान के लिए इन स्थानो में कुल 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर एक वोटिंग बूथ पर 5 पोलिंग पार्टी के अधिकारी बैठे होगे। आपको यह भी बता दें कि वोटिंग शनिवार प्रात: 7 बजे से संध्या 6 बजे तक होगा।
लोगो को मतदान देने के लिए चुनाव आयोग विज्ञापन, गीत और फोन पर मैसेज आदि से लोगो के जागरूक कर मतदान का महत्व भी समझाने का प्रयास कर रहे है।

कितने कर्मचारी होगे मतदान केंद्रों में?

मतदान को देश का महापर्व कहा जाता है क्योंकि इससे भारत देश का भविष्य तय होता है। यह राष्ट्र 5 वर्षो में कैसी तरक्की करेगा कौन देश का नेतृत्व करेगा? यह बात जनता सुनिश्चित करती है।
यह महापर्व सही तरीके से पूरा हो सके इसके लिए करीब 70 हजार कर्मचारी को मतदान कराने की ड्यूटी दी गई है। यही नहीं, इसके लिए करीब 30 प्रतिशत कर्मचारी को अतिरिक्त रूप में रिजर्व रखें है। यह सभी कर्मचारी हर मतदान केंद्र में मतदाता की मदद के लिए तैयार रहते है।
आपको यह भी बता दे कि- 162 उम्मीदवार दिल्ली के चुनावी मैदान में है। 13,641 ईवीएम में इस्तेमाल होनेवाली कुल पोस्टल यूनिट 27,342 होगी। साथ ही आपको यह भी बता दे कि- हर मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन का भी उपयोग होगा। इसके लिए 13,641 वीवीपैट मशीने भी पोलिंग पार्टी अपने साथ मतदान केंद्र लेकर जा रही है।
आज सभी पोलिंग पार्टी और अधिकारी मतदान केंद्रों में ही रूकेगे। इसके लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने पूरी व्यवस्था कर रखी है।

(नोट- कल का दिन हमारे भारत वर्ष के लिए एक बहुमूल्य दिन है, इसे गवाए ना वोट जरूर दे और अपने परिजनो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। आपका एक वोट बदले देश को। हर मत बहुमूल्य)

Aslo Read This- हाईकोर्ट ने “5 आतंकवादियों” की सजा को घटाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *