Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आया मतदान का आंकड़ा, जानें किस सीट पर हुआ सबसे ज्यादा वोटिंग?

By
On:

Delhi Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Voting: दिल्ली में शनिवार (25 मई) को 6ठे चरण में  सभी 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छठवें चरण की वोटिंग के साथ ही राजधानी की सभी सात सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई की शाम 6.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान दोपहर 3.00 तक 44.58  फीसदी मतदान हुआ है.

बता दें कि दिल्ली में छठे चरण के तहत 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली शामिल है. इसी के साथ सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भारी भीड़ भी दिखी गई. कहीं सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई तो कहीं समय के साथ-साथ भीड़ लगातार बढ़ती जा रही दिखी. हालांकि, सुबह से गर्मी और चिलचिलाती धूप का प्रकोप शुरू है.

दिल्ली में 3 बजे तक कितनी फीसदी हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के 6ठे फेज में दिल्ली के सभी 7 सात सीट सीटों पर मतदान दोपहर 3.00 तक 44.58 फीसदी रहा. यहां जानें सीटवार आंकड़ें कैसे हैं :

नई दिल्ली- 7.04%

चांदनी चौक- 7.83%

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- 8.99%

पूर्वी दिल्ली- 8.82%

पश्चिमी दिल्ली- 9.72%

दक्षिणी दिल्ली-8.88%

उत्तर-पूर्वी दिल्ली- 10.15%

बता दें कि आज वोटिंग के बाद सात सीटों पर कुल 162 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला ईवीएम मशी में कैद हो जाएगा. भाजपा ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस दोनों मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में देखना ये हैं कि इनके बीच का मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है.

दोपहर 3 बजे तक मतदान के अनुमानित आंकड़े

राज्य 9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान % 1 बजे तक मतदान %  3 बजे तक मतदान %
बिहार 9.66 23.67 36.48 45.21
हरियाणा 8.31 22.09 36.48 46.26
जम्मू-कश्मीर 8.89 23.11 35.22 44.41
झारखंड 11.74 27.80 42.54 54.34
दिल्ली 8.94 21.69 34.37 44.58
ओडिशा 7.43 21.30 35.69 48.44
उत्तर प्रदेश 12.33 27.06 37.23 43.95
पश्चिम बंगाल 16.54 36.88 54.80 70.19

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment