EntertainmentNEWS

Indian Movie in Oscar : लापता लेडीज चुकी: मगर ऑस्कर में पहुंची ये हिंदी फिल्म यूके (UK) की तरफ से है ऑफिशल एंट्री।

Indian Movie in Oscar : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑस्कर में पहुंची संतोष।

Indian Movie in Oscar : लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 फिल्मों में जगह नहीं बना सकी वहीं यूनाइटेड किंगडम (UK) की तरफ से इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर पाने के लिए रेस में दौड़ रही हिंदी फिल्म संतोष ( Santosh ) टॉप 15 में जगह बना चुकी है।

इंडियन सिनेमा फैंस के लिए बुधवार की सुबह एक निराश करने वाली खबर लेकर आई भारत की तरफ से ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजी गई लापता लेडिज रेस से बाहर हो गई इस साल जनता की फेवरेट फिल्मों में से एक रही डायरेक्टर किरण राव की लापता लेडिज ऑस्कर अवार्ड की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की पर टॉप 15 फिल्मों में जगह नहीं बना सकी हालांकि एक तरफ कहा जा रहा है कि लापता लेडिज का इस लिस्ट में जगह ना बन पाना फैंस के लिए निराशाजनक रहा है वही हिंदी फिल्म फैंस के लिए इस टॉप 15 की लिस्ट में एक बड़ा सरप्राइज भी है।

भारत नहीं यूके (UK) की हिंदी फिल्म से आस।

यूनाइटेड किंगडम की तरफ से इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर पाने के रेस में दौड़ रही हिंदी फिल्म संतोष टॉप 15 में जगह बना चुकी है ब्रिटिश इंडियन फिल्म मेकर संध्या सूरी की फिल्म संतोष ऑस्कर की फाइनल शॉर्ट लिस्ट में आ गई है ये फिल्म यूके  , इंडिया , जर्मनी और फ्रांस के बीच एक इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है।

लापता लेडिज के बाहर होने के बाद इंडियन फैंस को संतोष से काफी उम्मीदें रहेंगी क्योंकि इस फिल्म की कास्ट और क्रू में कई जाने-माने इंडियन नाम शामिल है फिल्म की एक्ट्रेस शोहना गोस्वामी बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रही है फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन ( 2008 ) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है शोहना ने मनोज बाजपेई की फिल्म गाली गलिया, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड और कपिल शर्मा की फिल्म में भी काम किया है।

एक महिला की कहानी है संतोष।

उत्तर भारत में बेस्ट संतोष अपने पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस की नौकरी पाने वाली एक महिला की कहानी है लीड रोल निभा रही शोहना गोस्वामी के साथ पंचायत और गुल्लक फेम एक्ट्रेस सुनीता राजभर भी है कुशल दुबे , नवल शुक्ल , संजय अवस्थी जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में है संतोष की शूटिंग लखनऊ में हुई है।

संतोष का प्रीमियम इसी साल कांस फिल्म फेस्टिवल के अनसर्टेन रिकॉर्ड्स क्षेत्र में हुआ था वहां इस फिल्म को जातिवाद पुराने बाहुबलियों की पॉलिटिक्स जैसे मुद्दों को एड्रेस करने के लिए काफी सराहना मिला था शुरू से ही इस फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत ही तारीफ मिल रही थी।

संतोष की इस अचीवमेंट पर खुशी जताते हुए एक्ट्रेस शोहना गोस्वामी ने इंस्टाग्राम पर लिखा और टीम के लिए खासकर हमारे राइटर डायरेक्टर संध्या सूरी के लिए बहुत खुश हूं कि उन्हें हमारी फिल्म संतोष के लिए एक छोटी सी प्रतिष्ठा मिली 85 फिल्मों की लिस्ट में से शॉर्टलिस्ट होना कितना अद्भुत है उन्होंने इस फिल्म को प्यार दिया और वोट किया उन सभी का शुक्रिया।

इसे भी पढ़ें: Allu Arjun Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने पुष्पा 2 की कमाई पर डाला असर: 1400 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *