NEWSSports
Trending

IPL 2025 Auction Report and News : IPL 2025 की Mega Auction से जुडी कुछ खास खबरें और नियम!

IPL 2025 का Mega Auction होने को हो अब तैयार बस अब समय और तारीख का इंतेजार जल्द होने वाला है ऐलान.

IPL 2025 Auction Report and News: आईपीएल 2025 अगले साल होने वाले आईपीएल का बिगुल बज चुका है और इसकी नीलामियों की प्रक्रिया भी अब शुरू होने वाली है इस बार की नीलामी बड़ी नीलामी होने वाली है जिसे मेघा ऑप्शन कहा जाता है।

IPL2025 Mega Auction से पहले इसके कुछ नियम बनाये गए है जिसमें एक होता है रिटेंशन प्लेयर जो कि हर टीम अपने ही खिलाडियों में से तीन से पांच प्लेयर अपने पास रिटेन यानी कि रख सकती है नीलामी से पहले रिटेन करने की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने वाली है जो की दसों टीमों मिलकर अपने-अपने चुनिंदा खिलाडीयो में से तीन से पांच प्लेयर अपने पास रखेंगे बाकी जितने भी प्लेयर बचेंगे वो सब मेगा ऑप्शन में जाने वाले हैं।

IPL 2025 मेघा नीलामी की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन संभवत बोला जा रहा है कि मेघा नीलामी दिसंबर या जनवरी 2025 में की जाएगी और वह नीलामी दो दिनों तक चलने वाली है और इस नीलामी में 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी अपनी किस्मत को आजमाएंगे।

IPL 2025 मेघा नीलामी से पहले कुछ नियमों में बदलाव किया गया है जैसे की इस बार की नीलामी में RTM कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा हर टीम के पास एक से तीन आईटीएम कार्ड होने वाली है।

आखिर यह RTM CARD क्या है और इसका क्या इस्तेमाल होता है !

RTM Card ( Right to Match Card )  इसका इस्तेमाल आईपीएल के नीलामी के दौरान किया जाएगा  RTM कार्ड का मुख्ता नीलामी के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है अगर कोई टीम का खिलाड़ी जो कि पहले उसके पास था अगर वह मेगा ऑप्शन में किसी दूसरी टीम के द्वारा खरीद लिया जाता है तो वह RTM कार्ड के द्वारा उतने ही रूपों में अपना खिलाड़ी अपने टीम के पास बुला सकता है और वह अपने टीम में उसको रख सकता है।

जैसे की अगर ( रोहित शर्मा ) मुंबई इंडियंस के द्वारा अपनी टीम से रिलीज कर दिए जाते हैं और वह मेगा ऑप्शन में जाते हैं तो कोई अगर दूसरी टीम उनका 10 करोड़ में खरीद लेती है तो फिर मुंबई इंडियंस अगर चाहे तो RTM कार्ड के द्वारा उन्हें 10 करोड़ में अपने पास बुला सकती है।

इस बार विदेसी खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगी राह NOC करना होगा जारी !

इस बार की आईपीएल में विदेशी प्लेयर्स के लिए कुछ कठिनाइयां हो सकती है जैसे कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि विदेशी खिलाडियों के लिए एनओसी जारी करना होगा जो की बहुत जरूरी होगा| अगर कोई खिलाडी एनओसी जारी नहीं करता है अपने द्वारा तो उस को नीलामी में सम्मिलित नहीं किया जाएगा क्योंकि कई वर्षों से हम देख रहे हैं कि आईपीएल में विदेशी खिलाडी बड़े-बड़े पैसों में खरीद लिए जाते हैं फिर वह एक या दो मैच खेल कर अपने घर वापस लौट जाते हैं कुछ निजी कारणों को बताकर जिससे आईपीएल पर बुरा असर पड़ता है और आईपीएल के टीमों का पैसा अभी खर्च होता है जिससे आईपीएल का मजा थोरा कम पर जाता है।

आईपीएल 2025 का मेगा ऑप्शन बहुत बड़ा मेगा ऑप्शन होगा इसमें हर टीमों को 120 करोड़ से लेकर 150 करोड़ की रकम दी जाएगी जो की बलेंस पर्स है इसमें से ही हर टीम को अपना रिटेंशन और नीलामी में पैसा खर्च करने का मौका मिलेगा इस बार बड़े-बड़े कीमतों में आईपीएल के प्लेयर्स को खरीदा जाएगा क्योंकि यह मेगा ऑप्शन है और यह 4 साल या 2 साल पर एक बार ही होता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है क्योंकि भारत में आईपीएल होने का मतलब एक त्यौहार को बोला जाता है जो की ढाई महीने तक चलता है और भारतीय इसको बहुत प्यार देते हैं।

इसबार के आईपीएल में 2000 से ज्यादा खिलाडी अपना नाम देने वाले है उसमे से 1000 खिलाडीयो को नीलामी के टेबल पर आने का मौका मिलेगा जिसमे 250 को ख़रीदा जायेगा।

इसे भी पढ़े: IND vs ZIM Playing 11: वर्ल्‍ड कप विजेताओं की एंट्री से मजबूत होगी भारतीय टीम, प्‍लेइंग 11 में होंगे इतने बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *