Iran Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के इब्राहिम रईसी इस्लामिक रिपब्लिक के राजनीतिक ढांचे में वहां के सुप्रीम लीडर “अयातुल्ला खामेनेई” के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता के तौर पर थे।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और वहां के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन समेत नौ और लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में जान चली गई हैं. समाचार एजेंसी रिपोर्ट्स से:
हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर ईरान की ओर से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया. ऐसे में सोमवार सुबह पहले राष्ट्रपति की मौत की आशंका जताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स ने जानकारी दी थी कि क्रैश साइट (जहां पर चॉपर का हादसा हुआ) से ‘कोई भी जिंदा नहीं मिल पाया है’।
The first footage of the presidential helicopter as seen on a drone screen. Nothing is left but the tail. pic.twitter.com/p6fLksA6ce
— Ali Hashem علي هاشم (@alihashem_tv) May 20, 2024
ईरान की रेड क्रीसेंट के मुखिया ने स्टेट टीवी पर बताया था, “हम मलबा देख सकते हैं और फिलहाल स्थिति ठीक नहीं नजर आ रही है. क्रैश साइट का पता चलने के साथ वहां किसी के जीवित होने के संकेत भी नहीं मिले हैं.”।
रेड क्रीसेंट की ओर से चॉपर के मलबा से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए गए, जो कि ड्रोन के जरिए लिए गए हैं।
क्रैश साइट से जुड़े फोटो और वीडियो में पहाड़ियों वाले घने इलाके के बीच उस हेलीकॉप्टर (चॉपर) का मलबा दिखा, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति समेत और 9 लोग सवार थे।
न्यूज एजेंसी ‘CNN’ के मिलिट्री एनालिस्ट सेड्रिक लेइटन की मानें तो ऐसी असंका है कि ईरानी राष्ट्रपति बेल 212 हेलीकॉप्टर में सफर कर रहे थे. यह चॉपर वर्ष 1960 के अंत में ईरानी वायुसेना के संचालन में लाया गया था।