Jackie Shroff Baby John Box Office Collection : बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही वहीं अब फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाले बॉलीवुड के दमदार एक्टर जैकी श्रॉफ ने बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस पर फेलियर पर चुप्पी तोड़ी है।
वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इस फिल्म में कीर्ति सुरेश वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ ने अहम रोल प्ले किया था एक्शन थ्रिलर को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई वहीं अब जैकी श्रॉफ ने पहली बार बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस फैलियर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बेबी जॉन के फ्लॉप होने पर जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी।
एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन का निर्देशन कैलीस ने किया है और इसे एटली द्वारा निर्मित किया गया है यह फिल्म थालापति विजय की ब्लॉकबस्टर थेरी (Theri) का रीमेक है 25 दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपए की अच्छी ओपनिंग की थी हालांकि फिल्म दूसरे दिन ही फ्लॉप हो गई और इसके कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई वहीं फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले जैकी श्रॉफ ने बेबी जॉन को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता पर अपनी रिएक्शन दिया है।
एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता ने निर्माताओं के लिए अपनी चिंता जाहिर की और कहा निर्माता प्रवाहित होते हैं उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स में विश्वास के साथ बहुत पैसा लगाया और जब इस से रिकवर नहीं कर सकते हैं तो यह दुखद होता है एक अभिनेता के रूप में बेशक आप चाहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस को पसंद किया जाए लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि यह अच्छा काम करें।
जैकी ने कहा निर्माताओं के लिए दुख होता है।
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा दुख होता है पर खुद के लिए नहीं निर्माताओं के लिए. आप अपना काम इमानदारी से करते हैं लेकिन जिन लोगों ने पैसा लगाया है आपको उनके बारे में भी सोचना होगा।
बेबी जॉन की विफलता पर राज्यपाल यादव ने क्या कहा था।
इससे पहले बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ को स्टार रहे राज्यपाल यादव ने एक इंटरव्यू में फिल्म की असफलता के बारे में बात की थी. इंटरव्यू में बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा अगर ये रिमेक नहीं होता तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी बनी फिल्म होती. लेकिन क्योंकि विजय ने इसे किया था दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे और क्योंकि यह एक रिमेक थी इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा।
यह पूछे जाने पर की क्या फिल्म की भारी असफलता के बाद वरुण धवन डिप्रेस हो गए थे? इस पर राजपाल यादव ने कहा वरुण बहुत प्यार लड़का है बहुत मेहनती है उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उनके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि रिस्क लेना बहुत बड़ी बात।
बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
बता दे कि बेबी जॉन को 180 करोड़ रुपए के अनुमानित बचत में बनाया गया है इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल 60.4 करोड़ रुपए और भारत में 39.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है
इसे भी पढ़ें: Jailer 2 Announcement : जेलर 2 में धुआंधार एक्शन करेगें सुपरस्टार रजनीकांत: टीजर से किया ऐलान।