Jio Down Problem : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ का नेटवर्क मुंबई में डाउन हो गया है जिओ नेटवर्क का सिम इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दिया है वहीं कुछ यूजर्स ने तो मुकेश अंबानी को ट्रोल करना शुरू कर दिये है क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ डाउन होने से उन्हें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एलोन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुंबई में रहने वाले का ही सारे यूजर्स ने अपने-अपने फोन के स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दिया है और उनके फोन में जिओ नेटवर्क नहीं आने से इस वजह से कई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कॉल और मैसेज की भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
10000 से अधिक लोगों ने की शिकायत
Jio Down Problem: सर्वर डाउन होने के मामले की रिपोर्ट चेक की जानकारी लेने के लिए वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी जाकर जांच किया तो पता चला कि यह 17 सितंबर 2024 के सुबह करीब 11:15 के बाद 12:30 बजे तक जियो का सर्वर डाउन रहा था 10000 से ज्यादा रिपोर्ट को दर्ज किया गया है ।
Mumbaikars please update status of your Jio network 😢 #Jiodown ? pic.twitter.com/tQGtCq3PdN
— Miss Ordinaari (@shivangisahu05) September 17, 2024
इसका मतलब तो साफ हो गया है कि जिओ की रिचार्ज को जिओ सिम की कई तरह के सर्विसों का उपयोग नहीं कर पा रहे थे लोगों के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखा जाए तो मोबाइल फोन में एयरटेल का नेटवर्क आ रहा था लेकिन जिओ के नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं आ रहा था जिससे यह साबित होता है कि जिओ का सर्वर कुछ समय के लिए डाउन हो गया था जिससे कई सारे यूजर्स और कई सारे कॉरपोरेट कंपनियों की दिक्कत का सामना करना पड़ा था ।
लोगों ने इस डाउन को सोशल मीडिया पर भावनाए भी ब्यक्त की
जिओ के सर्वर डाउन होने के कुछ समय बाद ही लोगों ने ट्विटर पर रिलायंस जिओ कंपनी के मालिक और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था और जिओ के X हैंडल पर उसे टैग करके इसकी जानकारी भी दी जा रही थी कि जल्द से जल्द इस सर्वर डाउन को ठीक किया जाए और यूजर्स को इस तरह की सुविधा प्रदान की जाए जैसे वह पहले सुविधाओं का उपयोग करते थे ।
हालांकि जिओ कंपनी ने इसे तुरंत ही ठीक कर लिया लेकिन कुछ समय के लिए सर्वर डाउन होने के कारण का यूजर्स के द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी और यह शिकायत एक ही घंटे में इतनी ज्यादा शिकायत थी कि लोगों ने इसके बारे में काफी आलोचनाएं भी किया ।
जिओ फाइबर में भी आई थी दिक्कत है
आपको बता दिया जाए कि जिओ के मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस यानी कि जिओ फाइबर के उपयोग करने वाली यूजर्स में भी यह दिक्कत है देखने को मिली थी सोशल मीडिया पर का यूजर्स ने इस बात की भी जानकारी दिया कि जिओ फाइबर यानी की ब्रॉडबैंड वाले सर्विस की भी अचानक इस्तेमाल करने में दिक्कत आने लगी थी जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर जिओ फाइबर से लेकर रिलायंस जिओ मोबाइल नेटवर्क की भी दिक्कतों को सामना करते हुए अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया था ।
इसे भी पढ़ें: 20 साल बाद फिर भी चमक रही है वीर जारा की कहानी. करोड़ों में कर रही है वीर जारा की दोबारा रिलीज होने के बाद भी कमाई।