Jammu Kashmir News: केंद्रीय चुनाव आयुक्त(CEC) राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान देते हुए बताया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर के विधानसभा के लिए जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा हैं कि लोग इस चुनाव से काफी लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता आई हैं.
#Watch: Election Commissioner of India Rajiv Kumar said that the poll body is enthusiastic to commence poll process activities for J&K assembly soon. He praised people of Jammu and Kashmir participation in #LokSabha elections. He held that ECI is fully prepared to deal with… pic.twitter.com/XQFAPc0Bua
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) June 3, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग चुनाव के बाद होने वाली हिंसा न होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बावजूद अर्धसैनिक बलों की बहाली जारी हैं और कुछ राज्यों में ये भी अभी भी जारी रहेगी.
क्यों नहीं हुए जम्मू–कश्मीर में विधानसभा का चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा एकसाथ नहीं कराए जाने के सवाल का भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया बयान. उन्होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में सभी दलों ने कहा कि विधानसभा चुनाव संसदीय चुनावों के साथ कराई जानी चाहिए, लेकिन पूरी प्रशासनिक मशीनरी ने कहा कि यह एक साथ नहीं किया जा सकता हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में करीबन 10-12 उम्मीदवार होते हैं, जिसका मतलब है कि लगभग 1,000 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे. हर उम्मीदवार को सुरक्षा बल मुहैया कराना पड़ेगा. इसी लिए इस समय यह संभव नहीं था.
CEC राजीव कुमार ने सोमवार को कहा, ”चुनाव आयोग बहुत जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा. हम मतदाताओं के मतदान से बहुत उत्साहित हैं और जल्द ही वहां विधानसभा का भी चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं.”
अपडेट अभी जारी हैं!!!