Jolly LLB 3 : अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों जॉली एक दुसरे सामने।
Bollywood: अक्षय कुमार ने अपने official Instagram Account से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अरशद वारसी ‘असली जॉली’ होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद जज ‘सौरभ शुक्ला’ नजर आए हैं जिन्होंने दोनों फिल्मों में ‘जज सुंदरलाल त्रिपाठी’ का किरदार निभाया था। उन्होंने वीडियो में शूट बिगिंस का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ दिखाया है।
View this post on Instagram
जब से दो कमाल की कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी अलग-अलग फिल्मो में Jolly LLB में काम कर चुके हैं तभी से फैन्स डिमांड कर रहे थे कि बॉलीवुड में इन दो मजेदार वकीलों को एक साथ आमने-सामने कर दिया जाए और फैन्स की यह तमन्ना भी अब पूरी हो गई है क्योंकि Jolly LLB 3 का शूटिंग शुरू हो गयी है।
यह बात तो पहले ही आ गई थी कि Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे के सामने होने वाले हैं लेकिन अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए इस जानकारी को फैन्स तक शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने फैन्स के साथ शेयर की ‘Jolly LLB 3′ की अपडेट
एक तरफ अरशद वारसी कह रहे हैं, ‘जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली, बीए एलएलबी. डुप्लीकेट से सावधान रहे.’ वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘जगदीश्वर मिश्रा, बीए एलएलबी. ऑरिजिनल जॉली, लखनऊ’ वाले है।
इन दोनों के आने बाद वीडियो में ‘सौरभ शुक्ला (जज सुन्दरलाल त्रिपाठी)’ नजर आते हैं, जिन्होंने दोनों फिल्मों में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उन्होंने वीडियो में ‘Jolly LLB 3 Shoot Begins’ का प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है.
दोनों पिछली फिल्में हिट रही है।
बॉलीवुड फैन्स के फेवरेट एक्टर्स में से अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB, 2013 में कॉमेडी और सस्पेंस के रूप में दिखाया गया था जो की नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरव शुक्ला की तगड़ी एक कहानी है।
वहीं पर देखा जाए तो 2017 में Jolly LLB 2 अक्षय कुमार की फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार ने Jolly LLB 2 में मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म में मामला लखनऊ के कोर्ट का दिखाया गया था यह फिल्म भी फैंस के द्वारा काफी पसंद की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार इस बार दोनों ‘जौली’ ‘जज सुंदरलाल’ के कोर्ट में आमने-सामने होने वाले हैं।