Kalki Worldwide Box Office Collection Day 9: “नाग अश्विन” निर्देशित लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ ने दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म का क्रेज पूरी दुनिया में छाय गया है और इसी के साथ ये फिल्म देश और विदेशी में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 9 दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाई कर हर हैरान कर दिया है. तो चलिए यहां जानते हैं ‘Kalki 2898 AD’ ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना रही है?
‘Kalki’ ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड में कितना हुआ कलेक्शन?
साइंस-फाई फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ के VFX से लेकर दमदार कलाकारों की टोली और इसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई रही है. इसी के साथ फिल्म को देखने के लिए हर दिन सिनेमाघर भी ऑडियंस से खचाखच सिनेमा भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में ‘Kalki 2898 AD’ पर खूब नोटों की बारिश हो रही है. फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में वर्ल्डवाइड भी एक शानदार कलेक्शन कर लिया है.
शनिवार को प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के “वैजयंती मूवीज” ने ‘Kalki 2898 AD’ के दुनियाभर में हुई अब तक की कमाई के आंकडे को शेयर किया हैं. फिल्म से प्रभास का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, “दुनिया भर में ₹800 करोड़ global box office.” वहीं कैप्शन में लिखा है, “बॉक्स ऑफिस पर फायर (फायर इमोजी). एपिक ब्लॉकबस्टर Kalki सिनेमाघरों में.”
View this post on Instagram
‘Kalki’ ने घरेलू बाजार में कितना हुआ कलेक्शन?
‘Kalki’ ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर भी काफी गदर मचाया रहा है, ये फिल्म हर रोज कई करोड़ में कलेक्शन कर रही है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही हैं. इस फिल्म ने 9 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 431.5 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म ने बाहुबली 2 (421 करोड़) के रिकॉर्ड को को तोड़कर रख दिया है.
‘Kalki’ 600 करोड़ का बजट
बता दें कि “नाग अश्विन” द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी, सास्वता चटर्जी और शोभना ने भी काफी अहम भुमिका निभाया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर का भी कैमियो को शामिल किया गया है. ‘Kalki’ 600 करोड़ के अनुमानित बजट पर कई भाषाओ में बनी हैं जिन में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज़ किया गया है. सर्वनाश के बाद की यह फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से काफी प्रेरित है और वर्ष 2898 AD पर आधारित ये फिल्म है. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा का एक मिश्रण में बनी हुई है, जिसका निर्माण “वैजयंती मूवीज” द्वारा किया गया है.