Kangana Ranaut News: बॉलीवुड की एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत हमेशा ही बॉलीवुड के खिलाफ कुछ ना कुछ कहती दिखाई देती है इस बार तो उन्होंने बॉलीवुड को हॉपलेस जगह बता दिया है।
कंगना ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट पर आई रिपोर्ट पर बात की और कहां की या नया नहीं है कि 6 साल से छुपाया जा रहा है कंगना ने दावा किया है कि वह शुरू से इन मुद्दों पर बात करती आई है इसी वजह से ही बॉलीवुड में उनके सब दुश्मन बन गए हैं।
बॉलीवुड है हॉपलेस जगह।
कंगना रनौत ने कहा वह लोग 6 साल से छुपा रहे थे 6 साल से इस पर बैठे हुए थे मुझे तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहना ही नहीं है यह बहुत ही होपलेस जगह है मैंने अपना सब कुछ लगा दिया मेरे ऊपर दो केस दर्ज है मैंने तो पैरेलल फेमिनिस्ट सिनेमा शुरू किया था लेकिन वह औरतें मुझे ही अटैक करने लगी है।
जब मेरी फिल्म चलती नहीं तो वही औरतें जश्न मनाती है मैंने एक जैसी फीस मिलने के लिए लड़ाई लड़ी मेरी वजह से उन्हें फिल्में मिलने लगी लेकिन मेरे ही फैलियर पर खुश होते हैं मैं कोई खान कुमार या कपूर फिल्म नहीं करती अगर मेरी इमरजेंसी जैसी फिल्म अच्छा करें कि तो यह छुपा लेंगे या कहीं नहीं देखेंगे।
आप सब ने मेरा और आमिर खान का सत्यमेव जयते एपिसोड देखा होगा।
मैं सारे मुद्दों को सामने लाती हूं मैं कटी नाना नाना वह कहेंगे हां मैं रेप कलर आइटम सॉन्ग पर बात की मना किया मैंने सब खुद दुश्मन बना लिया अपना सब दुश्मन बन गए लेकिन अब हम कहां पहुंचे इस तरह का सेक्सिस्ट सिनेमा वैसा ही वायलेंस वही प्रमोट कर रहे हैं जहां महिलाओं को नीचा दिखाया जाता है हम पहले से भी खराब काम कर रहे हैं।
केरल रिपोर्ट पर बोली कंगना रानाउत।
केरल की रिपोर्ट की बात करें तो मैं इस बारे में बहुत पहले से बात की है लेकिन क्या हुआ कुछ नहीं कहीं कुछ नहीं किया गया तो यह है एक हॉपलेस जगह मैंने अपना बहुत सारा समय बर्बाद किया है इस कोशिश में की कहानी बदलाव आएगा इसे मेरी जिंदगी भी बदली है मैं एक सैफ और सीकर जगह से आता हूं लेकिन सॉरी मुझे आज की लड़कियों ने बहुत निराश किया है जो ऐसे आइटम नंबर्स को प्रमोट करती है और इसमें काम करती है जो खुद अपने साथ ही महिलाओं के साथ नहीं देती है जब वह सेक्सुअल एसॉल्ट होती है।
इसी के साथ कंगना रनौत ने निराशा जताते हुए कहा कि मैं किसके लिए फाइट कर रही हूं अपने लिए तो नहीं मैं कम खाया पैसा कमाया ब्रांड नहीं मिलते मैं बहुत निराश हूं।
बायोपिक नहीं है फिल्म।
कंगना ने इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के खिलाफ बातें बोल चुकी है उन्होंने करण जौहर पर मूवी माफिया होने का इल्जाम भी लगाया था दोनों के बीच आज भी जबरदस्त तकरार है इस बीच इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया कि वह भले ही इंदिरा गांधी को लेकर एक कहानी दिखा रही है लेकिन उनकी बायोपिक नहीं बल्कि एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है इमरजेंसी के अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी।
इसे भी पढ़ें: Coolie Movie Latest Update: कूली फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान नज़र आ सकते हैं, निभा सकते हैं एक अहम किरदार.