Kawardha Accident: छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पिकअप गाड़ी पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई है.
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार के दुपहर को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वाहन पलटने से अभी तक 18 लोगों की मौत हो गई हैं. बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. बाहपानी के पास खाई में पिकअप गाड़ी जा गिरी. पिकअप में 25-30 लोग सवार लोग थे. 18 लोग मौके पर ही दम तोड़ दिये. सभी कुई के रहने वाले बताये जा रहे है. यह मामला “पंडरिया” के कुकदूर थाने का है.
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस हादसे में 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे तथा जब वे एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के समीप वाहन एक खाई में जा गिर गया जिससे उसमें सवार करीबन 18 लोगों की मौत हो गई तथा 10-12 घायल हो गए।
अपडेट जारी है.