Kota Factory Season 3: जितेंद्र कुमार की Kota Factory मोस्ट पॉपुलर सीरीज है.इस वेब सीरीज के दो सीजन बेहद हिट रहे और अब फैंस इसके तीसरे सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये वेब सीरीज कोटा में IIT-JEE और NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की स्टोरी पर बनी है. 2019 में इसका पहला सीजन यूट्यूब पर शुरू हुआ और इसे इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया।
अब जल्द इस सीरीज का तीसरा सीजन भी रिलीज होने जा रहा है. चलिए जानते हैं कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन कब और कहां देख सकते है?
Kota Factory Season 3 Trailer
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ OTT पर कब और कहां देखें?
बता दें कि इस साल February के महीने में, नेटफ्लिक्स ने छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली नई चुनौतियों को प्रदर्शित करते हुए कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन के कुछ झलक शेयर किया हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया था. “ अपनी पेंसिलें तेज कर लें, और सारे फॉर्मूले याद रखें: जीतू भैया और उनके छात्र अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं.”।
वहीं इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट भी आ गई है. etimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 सीरीज जून में रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी एक्चुअल तारीख का पता नहीं चल पाया है. लेकिन रिपोर्ट के सूत्र से जानकारी मिली है कि सीजन 3 को 20 जून को OTT पर रिलीज किया जायेगा।
‘Kota Factory’ राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित है
बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री’ को राघव सुब्बू (Raghav Subbu) द्वारा निर्देशित किया गया है. ये The Viral Fiver के लिए अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित है. “कोटा फैक्ट्री” कोटा, राजस्थान के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के लिए बेहद कंपटीटीव एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन पर बनी ये सीरीज है।
‘Kota Factory Season 3’ Star Cast
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ Star Cast की बात करें तो इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना के अलावा आलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं इस बार सीरीज में तिलोत्मा शोम भी अहम किरदार में नजर आएंगें।