Manoj Tiwari Delhi Lok Sabha Election: मनोज तिवारी का आरोप है कि AAP सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली का बुरा हाल हुआ है. CM अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए वादे भूल चुके हैं।
Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव का लेकर प्रचार के लिए अब लगभग 30 घंटे शेष हैं. गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव आचार संहिता के अनुसार प्रचार पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. इस बीच उतर-पूर्व दिल्ली से सीटिंग MP और तीसरी बार प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, “यह चुनाव प्रधानमंत्री का फैसला करने के लिए है. लोगों के मन में प्रधान मंत्री मोदी के अलावा कोई नहीं है.”।
मनोज तिवारी बतौर उत्तर-पूर्व दिल्ली सांसद ने कहा कि क्षेत्र में मैंने जो भी काम किया, उसकी जानकारी लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान याद दिला रहा हूं. क्षेत्र के लोग यह जानकर खुश हैं कि उनके इलाके में कई अच्छे काम हुए।
अपने लोकसभा के करावल नगर चौक पर आयोजित जनसभा में शामिल होकर आशीर्वाद माँगा..जनसभा के दौरान गज़ब की भीड़ और जोश देखने को मिला..मोदी जी के प्रति अद्भुत समर्थन है दिल्ली के लोगों का..
आगामी 25 मई को दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी और राष्ट्रविरोधी ताकतों के ख़िलाफ़ फिर एक बार कमल… pic.twitter.com/kEOisC9Hyn
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) May 21, 2024
‘AAP की नाकामियों से दुखी हैं दिल्लीवासी’
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि AAP पार्टी के सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोग साफ पानी की समस्या, नाले व नालियों से सिल्ट न हटने की समस्या, बारिश होने पर जल जमाव, साफ सफाई की समस्या और बुजुर्गों को पेंशन न मिलने की समस्या से परेशान हैं. दिल्ली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
दिल्ली CM ने दिया जनता को धोखा: मनोज तिवारी
भाजपा सांसद ‘मनोज तिवारी’ के अनुसार AAP सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली बहुत रो रही है. CM अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए वादे भूल चुके हैं. उन्होंने वोट लेने के बाद लोगों को धोखा देकर उन्हें भगवान के भरोसे छोड़ दिये हैं.
उन्होंने X(Twitter) पोस्ट में लिखा है लि आने वाले 25 मई को दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी और राष्ट्रविरोधी ताकतों को एक बार फिर हराने का मन बना लिया है. इससे पहले 20 मई को भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा था कि उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सियासी लड़ाई टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देने वालों और भारत माता की जय बोलने वालों के बीच है.‘
कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से इस बार ‘कन्हैया कुमार’ को उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने सीटिंग MP मनोज तिवारी को हराने की चुनौती है।