NEWSEducation

MCD: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर जो UPSC एस्पीरेंट्स चल बसे उनके नाम पर MCD खोलेगी 4 लाइब्रेरी…

MCD: दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि - UPSC एस्पीरेंट्स के नाम पर चार लाइब्रेरी को MCD की तरफ से स्थापित किया जा सकता है।

MCD: 27 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन UPSC एस्पीरेंट्स पानी में डूब कर मर गए थे। जिसमें कोचिंग सेंटर की लापरवाही साफ देखने को मिली। इसके एक हफ्ते पहले मुकरर्जी नगर में एक बाच्चे की लोहे के गेट को छूने से हुई जो खुले हुए तार के संपर्क में आया था। ऐसी लापरवाही लगता है देखने को मिलती हैं।

अब दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि बच्चों के नाम पर चार अलग-अलग जगह पर चार लाइब्रेरी दिल्ली में खुलेंगी जिसका निर्माण कार्य MCD करवा सकता है। इन 4 जगहों में राजेंद्र नगर,
मुखर्जी नगर,
पटेल नगर,
बेर सराय, शामिल हैं।

हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि इन पुस्तकालयों का निर्माण बच्चों के नाम पर कैसे होगा।
बता दें, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा कि ये सभी 4 पुस्तकालय “राजेंद्र नगर, मुकरर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय” में स्थापित किए जा सकते हैं।

ये चारों जगह UPSC के साथ ही अलग अलग कॉम्पिटेटिव एक्जाम की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले बच्चों की तैयारी के गढ़ माने जाते हैं। इन जगहों पर ऐसे बच्चों की तादाद काफी ज्यादा है जो PG या हॉस्टल में रहते हैं।

कल के दिन मेयर शैली ओबेरॉय ने, MCD आयुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर कहा कि – राजिंदर नगर की घटना के बाद कई स्टूडेंट्स ने सार्वजनिक और सरकारी लाइब्रेरियों की कमी की समस्या को उठाया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे काफ़ी बच्चे हैं जो प्राइवेट लाइब्रेरी की महंगी मेंबरशिप को अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ALSO READ THIS: Delhi Government Introduced New Law for Coaching Centre: नया कानून लाएगी दिल्ली सरकार।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *