Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज से पहले से ही चर्चा में बना था. अब जबसे यह सीरीज रिलीज हो गई है तो इसे फैंस जमकर देख रहे और पसंद भी कर रहे हैं. पिछले 2 सीजन की अपार सफलता के बाद सीरीज मेकर्स मिर्जापुर 3 को लेकर आए थे. अब ये सीजन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और खूब सारी सफलता को हासिल कर रहा है. मिर्जापुर सीजन 3 Global और Local दोनों स्तर पर हिट रही है. इस इंटेंस क्राइम ड्रामा ने इंडिया में प्राइम वीडियो के इतिहास में अपने लॉन्च वीकेंड पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो : मिर्ज़ापुर सीजन 3
मिर्जापुर सीजन 3 ने लॉन्च के वीकेंड पर इंडिया, अमेरिका, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, UAE, सिंगापुर और मलेशिया समेत 85 से अधिक देशों में ‘टॉप 10’ लिस्ट में ट्रेंड हुआ है. बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 की सफलता के बाद प्राइम वीडियो शो के सीजन 4 पर भी काम शुरू करने जा रहा है. शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और किरदार के द्वारा जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से अधिक देशों और इंडिया में देखी जा रही है.
Mirzapur Season 3 को प्राप्त हुई मिली-जुली प्रतिक्रिया
मिर्जापुर सीजन 3 को दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कोई इसे बंपर हिट कह रहा है तो बहुत से लोगों को सीरीज काफी बोरिंग सी लगी है. उनका कहना है कि इस बार के सीजन में पहले दोनों सीजन वाली बात नजर नहीं देखी गई है. लोगों का कहना है कि इसमें न तो अच्छे डायलॉग्स को शामिल किये गए हैं, न ही दर्शकों को बांध के रखने वाले अच्छे किरदार. लोगों का कहना है कि इस बार पिछले दोनों सीजन की तरह ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.
Mirzapur Season 3 Starcast
Excel Media & Entertainment द्वारा प्रोड्यूस मिर्जापुर सीजन 3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा किया गया है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विजय वर्मा, रसिका दुगल, अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, शीबा चड्ढा, प्रियांशु पेनयुली, राजेश तैलंग, हर्षिता शेखर गौड़, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं. 10 एपिसोड की यह सीरीज अब इंडिया में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के करीबन 240 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम (Stream Exclusively) हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: कब रिलीज होगा मिर्जापुर सीजन 4? अली फजल ने अपकमिंग पार्ट को लेकर किया हैं ये बड़ा खुलासा.