मनी लॉन्ड्रिंग मामला : कांग्रेस के मैजूदा विधायक धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकंदर छोकर को ED ने किया गिरफ्तार?
Haryana News: ED ने Real Estate Sector की कंपनी माहिरा होम्स के डायरेक्टर सिकंदर सिंह छोकर को गिरफ्तार कर लिया है, माहिरा होम्स ने सारा पैसा रेरा अकाउंट में जमा करवाया था और इसके बाद माहिरा होम्स ने फर्जीवाड़ा करते हुए प्रोजेक्ट के रेरा अकाउंट से नियमों को ताख पर रखकर ज्यादा पैसा निजी अकाउंट में ट्रांसफर करवाया था।
सिकंदर सिंह छोकर समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर के बेटे हैं। माहिरा होम्स के पांच प्रोजेक्ट के जांच के दौरान 100 करोड़ से अधिक के फ्रॉड के मामले में ED ने जांच की थी, जिसमें बताया जा रहा है कि कई लग्जरी गाड़ियां भी ED के द्वारा जब्त की गयी थी। अभी तक फिलहाल सिकंदर सिंह छोकर फरार था, ED का दावां हैं कि सिकंदर सिंह छोकर इस फ्रॉड में मुख्य आरोपी है।
क्या है मामला :
दरअसल मामला यह है, कि माहिरा होम्स के गुरुग्राम के अलग-अलग सेक्टर में अफोर्डेबल प्रोजेक्ट है जिसमें सैकड़ों इन्वेस्टरो ने अपने करोड़ों रुपए इंवेस्ट किया था माहिरा होम्स ने यह सारा पैसा रेरा अकाउंट में जमा करवाया था और इसके बाद उसने फर्जीवाड़ा करते हुए प्रोजेक्ट के रेरा अकाउंट से नियमों को ताख पर रखकर ज्यादा पैसा निजी अकाउंट में ट्रांसफर करवाया है, इसी मामले की तफ्तीश में ED और कई एजेंसी जुटी हुई है इसी मामले में ED ने सिकंदर छोकर को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी।
ED ने की थी पूछताछ :
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ED ने 12 April को धर्म सिंह छोकर से अपने कार्यालय में कई घंटे तक पूछताछ की था सिकंदर सिंह छोकर पर पैसों का गलत इस्तेमाल और हेरा फेरी करने का आरोप लगा है। ED ने पिछले साल July महीने में माहिरा ग्रुप के डायरेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, ग्रुप और डायरेक्टर को करीब 360 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर लिया था।