Monsoon Update: मौसम विभाग ने आशा जताई है कि आज यानी 29 जुलाई को गुजरात में बिजली की गरज के साथ ही काफ़ी तेज़ बारिश आने की संभावना दी है। वहीं, मध्य प्रदेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त को तेज बारिश आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में लगातार 31 जुलाई तक बारिश ऐसे ही बनी रहेगी। वहीं राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आज काफी तेज बारिश आने की उम्मीद जताई गई है।
इसके साथ ही अगले महीने की शुरुआत ही गोवा और महाराष्ट्र में भारी बारिश के साथ होने की संभावना IMD ने जताई है।
इन जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद।
हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई में भारी बारिश आने की संभावना है तो वहीं, उत्तराखंड में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश। बात की जाए जम्मू कश्मीर की तो वहां 1 अगस्त तक धुआंधार बारिश की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश 30 जुलाई ओर महीने की शुरुआत में भारी बारिश की उम्मीद है। वही उत्तराखंड में लगातार 30 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना हैं। राजस्थान में 29 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई है। तू वही उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश आ सकती है।
1) Active monsoon conditions likely over most parts of northwest India during next 4-5 days.
2) Widespread rainfall with isolated heavy falls likely over Central & East India during next 4-5 days. pic.twitter.com/F3jRxce1NS— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 29, 2024
दिल्ली NCR में मौसम का क्या रहेगा हाल
हरियाणा और दिल्ली के इलाकों में 31 जुलाई तक बारिश के बौछारें देखने को मिलेंगी। वहीं, दिल्ली में आज दोपहर तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के अनुमान मौसम विभाग ने लगाएं हैं। इसके साथ ही दो डिग्री तापमान दिल्ली में कल तक गिर सकता है। दिल्ली में, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है तो वही न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
इस बीच, दिल्ली में दोपहर के दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान कल 2 डिग्री तक गिर सकता है। कुछ क्षेत्रों में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री तक गिर सकता है। 31 जुलाई तक हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
VISIT: BH24 News – BH 24 News