EntertainmentNEWS

Movie Tumbbad Re Release: 6 साल बाद दोबारा रिलीज हो रही है तुम्बाड : थिएटर में मिस बिलकुल ना करें यह फिल्म।

Movie Tumbbad Re Release: तुम्बाड फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है सिनेमाघर में: इन 5 वजह से मिस ना करें यह फिल्म।

Movie Tumbbad Re Release: तुम्बाड को तगड़ी पापुलैरिटी मिली ओट पर आने के बाद लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से इस फिल्म को सिनेमाघर में प्यार देने का मौका है लिए बताते हैं कि दोबारा रिलीज होने जा रही तुम्बाड के लिए सिनेमा घर तक जाने का मौका क्यों नहीं छोड़ना चाहिए आपको।

Tumbbad Re-Release In Cinema: तुम्बाड़ को तगड़ी पापुलैरिटी मिलने के बाद भी OTT पर आने के बाद भी उसे जनता के पास फिर से एक बार थिएटर में रिलीज किया जा रहा है लोगों के देखते हुए इस प्यार को लोगों तक फिर से थिएटर के जरिए इस फिल्म को जनता के बीच लाया गया है आई बताते हैं दोबारा होने जा रही तुम्बाड़ की थिएटर तक जाने का मौका क्यों नहीं छोड़ना चाहिए.

इसमें बहुत सारे ऐसे पॉइंट्स है जिनमें आप इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए

बॉलीवुड से इन दिनों नई एक्साइटिंग फिल्में जितने लंबे-लंबे इंटरवल के बाद थिएटर में पहुंच रही है उसने थिएटर को पुरानी अच्छी फिल्मों की तरफ देखने का एक नया मौका दिया है इस कड़ी में जहां लैला मजनू और राणा है तेरे दिल में थिएटर में दोबारा रिलीज होकर ऑडियंस को इंटरनेट कर चुकी है वहीं अब बारी है तुम बात की।

डायरेक्टर रही अनिल बर्वे की फिल्म तुम्बाड पहली बार 2018 में थिएटर में रिलीज हुई थी उसे समय फिल्म ने क्रिटिक्स की जमकर तारीख बटोरी और तब थिएटर में फिल्म देख चुके लोग आज भी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

तुम्बाड को तगड़ी प्रॉपर्टी मिली ओट पर आने के बाद लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से मौका है कि वह सिनेमाघर में इसे प्यार लूट सके लिए बताते कि दोबारा रिलीज होने जा रही तुम्बाड के लिए थिएटर तक जाने का मौका क्यों नहीं छोड़ना चाहिए।

Tumbbad Box Office Collection :

Tumbbad Re-Release Box-Office Collection.

डायरेक्टर की 20 साल की मेहनत।

अनिल बर्वे ने तुम्बाड की कहानी का पहला ड्राफ्ट 1997 में लिखा था जब वह केवल 18 साल के थे कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव हुए कई बार फिल्म पर काम शुरू हुआ साथ प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को बनाने के लिए राजी होकर मुकर गई और तीन बार इस फिल्म पर काम शुरू होकर बंद हुआ।

Movie Tumbbad Re Release in 2024: 2008 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीड रोल में लेकर वर्व ने तुम्बाड का काम शुरू किया था लेकिन फिर प्रोड्यूसर पीछे हट गए और फिर से फिर फिल्म अटक गई फाइनली 2012 में सोहन शाह के साथ या फिल्म बननी शुरू हुई और पहला ड्राफ्ट लिखे जाने के लगभग 20 साल बाद 2018 में स्क्रीन पर पहुंची लोककथा, माइथोलॉजी और हॉरर का शानदार कांबिनेशन लेकर अब जब तुम बार स्क्रीन पर पहुंची तो दर्शकों की आंखों के सामने जैसे ही कोई जादू सच हुआ हो।

सोहम शाह की बेजोड़ मेहनत।

तुम्बाड की लीड किरदार विनायक के रोल में सोहम शाह 2012 में कास्ट हुए और वह बताओ प्रोड्यूसर भी इस कहानी के साथ जुड़ गए इस रोल के लिए सोहन ने 8 किलो वजन बढ़ाया और 6 साल तक फिल्म पूरी होने के दौरान उन्होंने अपना खास लुक बरकरा रखा।

फिल्म मराठी बैकग्राउंड पर थी तो राजस्थान से आने वाले शुभम ने अपनी भाषा पर बहुत काम किया फिल्म में उनका काम देखने के बाद लोग उनके फैन हो गए थे विनायक के किरदार को सो हमने जिस तरह स्क्रीन पर उतर वह इंडियन सिनेमा में एक्टिंग की एक बड़ी मिसाल है।

पूरे ऑथेंटिक तरीके से बनाई गई फिल्म।

फिल्म की कहानी कहां एक बहुत बड़ा हिस्सा मानसून था आइडिया यह था की पूरी कहानी काले बादलों के कवर में घटती दिखे जो ऑडियंस को भयानक बारिश के मौसम वाला फूल दे इसके लिए पूरी फिल्म को नेचुरल लाइट में बिना सूरज की रोशनी के सूट किया गया पूरा सूट मानसून के दौरान हुआ और कितने ही सीन नेचुरल बारिश में शूट हुए और सही मौसम के लिए महीना इंतजार किया गया।

पहली बार मिली थी लिमिटेड रिलीज।

Movie Tumbbad Re Release in 2024 : तुम्बाड अब पहले इंडियन फिल्म थी जिसे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक क्षेत्र में दिखाया गया था कुमार के साथ कोई बड़ा प्रोड्यूसर नहीं जुड़ा था इसलिए इसे बड़ी रिलीज भी नहीं मिली फिल्म को लेकर सभी में यह फीलिंग थी कि इंडियन और दर्शकों ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है पता नहीं इसे पसंद किया जाएगा कि नहीं बॉलीवुड के नामी फिल्म मेकर आनंद एल राय काफी बाद फिल्म के साथ जुड़े और 12 अक्टूबर 2018 अक्टूबर आखिरकार मात्र 575 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।

फिल्म को लेकर सभी में यह फीलिंग थे कि इंडियन दर्शकों ने पहले कभी ऐसा कुछ देखा ही नहीं था पता नहीं इसे लोग पसंद करेंगे भी या नहीं इसी वजह से कम स्क्रीन मिलने के बाद भी तुम्बाड़ ने काफी अच्छी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी की अब इस फिल्म के पापुलैरिटी को देखते हुए आज इस साल 2024 में 13 सितंबर 2024 को फिर से सिनेमाघर में रिलीज किया जा रहा है अब देखना यह है कि इस फिल्म की पापुलैरिटी के साथ इस फिल्म में दोबारा की हुई रिलीज को कितना प्यार बटोर पाती है और दोबारा रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड़ इस साल कितना कलेक्शन कर पाती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

बॉक्स ऑफिस से मिला सॉलिड मुनाफा।

बहुत लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज हुई तुम्बाड के ट्रेलर और फिल्म की मेकिंग के वीडियो बहुत चर्चा में रहे थे और इन्हीं से फिर सिनेमा फैंस को फिल्म के बारे में पता चला था मगर कोई बड़ा स्टार या बड़ा प्रोडक्शन हाउस साथ न होने से फिल्म को रिलीज से पहले कोई बहुत जोरदार है नहीं मिली थी।

पर को पहले दिन 65 लख रुपए की ओपनिंग मिली थी मगर जनता की तारीफ और शानदार उसे ने फिल्म के लिए माहौल बनाया और लिमिटेड स्क्रीन पर ही इसे अच्छी ऑडियंस मिलने लगी तुम बार-बार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड कहता है कि 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 13 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था या फिल्म 50 दिनों तक अच्छी कमाई के साथ थिएटर में चली और स्लीपर हित बानी।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut Emergency Movie : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टली: नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *