Mumbai Rains: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में बारिश हो रही है. विशेषकर पुणे (Pune) में बारिश की वजह वहां के लोगों को घरों में पानी घुस गया है. फ़िलहाल मुंबई में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में अब तक 1700 मिलीमीटर बारिश को दर्ज की गई है. बारिश के कारण विमान कंपनियों ने भी यात्रियों को अलर्ट जारी किया हुआ है और बताया है कि बारिश की वजह से कई उड़ान प्रभावित हो सकती है.
बारिश की इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी नजर बनाये हुए है. सीएम शिंदे ने कहा, ”मुंबई में अगले 3 घंटों के लिए ‘ऑरेंज (Orange)’ अलर्ट भी जारी किया गया है. मैंने मुंबई के नगर निगम कमिश्नर से बात किया है. अलग-अलग इलाकों से पानी निकालने के लिए 222 वॉटर पंप काम पर लगने वाले हैं. कुर्ला और घाटकोपर इलाके में रेलवे ट्रैक पर पानी जम गया है. अभी अंधेरी सबवे को खोलने का भी काम किया जा रहा है. मैं मुंबईवासियों से अपील करता हूँ कि यदि कोई जरूरी ना हो तो वे घर से बाहर बिलकुल न निकलें.”
#ImportantUpdate: Heavy rains in Mumbai are affecting flight operations and resulting in cancellation and diversion of some of our flights. Air India is offering full refunds or a one-time complimentary rescheduling for bookings confirmed for travel on 25th July 2024.
Please…
— Air India (@airindia) July 25, 2024
IMD ने Mumbai Rains के लिए दिया ऑरेंज अलर्ट
उधर, IMD के निदेशक सुनील कांबले ने कहा, “पुणे के लिए बुधवार को Red Alert जारी किया गया था और वहां 114 मिलीमीटर बारिश को दर्ज की गई थी. घाट क्षेत्रों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश को दर्ज की गई है. मुंबई में भी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 65 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. आज भी मुंबई के लिए येलो अलर्ट और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मुंबई में अब तक करीबन 1700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.”
Air India ने यात्रियों के लिए जारी किया Alert
मुंबई में बारिश के कारण Air India ने विमानों को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. एयर इंडिया ने ‘X’ प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए बताया कि, ”भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे हवाईअड्डे जल्दी पहुंचें क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण पहुंचने में देरी हो सकती है.”
अपने एक अन्य ट्वीट में इसने लिखा, ”मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई सारे उड़ान प्रभावित हो रहा है और जिस के कारण हमारी कुछ उड़ानें रद्द और डायवर्ट भी की जा रही हैं.” विमान कंपनी का कहना है कि वह 25 JULY के लिए बुक हुई टिकट का Full Refund देने को तैयार है.