NEWSSports
Trending

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के ये 5 स्टार एथलीट्स, जिनसे है गोल्ड की उम्मीद.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारतीय खिलाडियों से काफी उम्मीद की जा रही है कि इस बार भारत के हिस्से में कई सारे गोल्ड आ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन वो खिलाडी हैं जो भारत के लिए गोल्ड ला सकता है.

Indian Athlete Can Won Gold In Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 पेरिस की मेज़बानी में रहने वाला हैं. खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होने में अब कम वक़्त बाकी रह गया है. इस बार 2024 के ओलंपिक खेल “26 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024” के बीच में खेले जाएंगे. इससे पहले का ओलंपिक टोक्यो में हुए 2020 के ओलंपिक में भारत के हिस्से में सिर्फ एक गोल्ड मेडल आया था.

Paris Olympics 2024: जो स्टार भाला फेंक “नीरज चोपड़ा” ने जीता कर गोल्ड लाया था. अब पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में अधिक गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें जताई जा रही है. आज इस आर्टिकल हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस बार ओलंपिक में गोल्ड जीतने की उम्मीदें हैं.

1. नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रोअर) : Neeraj Chopra

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एक गोल्ड मेडल दिया था. उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद जताई जा रही है. नीरज ओलंपिक के अलावा कई तरह अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल को जीत चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होने वाला हैं कि इस बार के ओलंपिक में उनका खेल कैसा रहने वाला है.

2. पीवी सिंधु (बैडमिंटन प्लेयर) : PV Sindhu

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PV Sindhu (@pvsindhu1)

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर “पीवी सिंधु” से इस बार हर कोई गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगा रखा है. पीवी सिंधु ओलंपिक में एक नहीं बल्कि 2 मेडल जीत चुकी हुई हैं. पिछली बार यानी 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिंधु ने चाइना की “ही बिंग जियाओ (He Bing Jiao)” को हराकर ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) को अपने नाम किया था. वहीं 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर(Silver) जीता था. फिलाहल वह ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी बनी थीं.

3. लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सर) : Lovlina Borgohain

भारत की स्टार बॉक्सर “लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ” से इस बार गोल्ड की उम्मीद लगाई जा रही है. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) से ही संतुष्ट करना पड़ा था. इस बार खुद लवलीना ने कहा कि वह गोल्ड के लिए इसलिए पूरी उम्मीद कर रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने खेल में कई तरह बदलाव किए हैं, जो अब तक उनके लिए फायदेमंद साबित होते हुए दिखे हैं. जैसे उन्होंने अपना भार वर्ग को बदला लिया है.

4. मीराबाई चानू (वेटलिफ्टर) : Saikhom Mirabai Chanu

भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इस बार भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया हुआ है. इससे पहल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय वेटलिफ्टर ने सिल्वर (Silver) मेडल जीता था. लेकिन अब इस बार यानी 2024 पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू (वेटलिफ्टर) से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई हुई हैं.

5. निखत ज़रीन (बॉक्सर) : Nikhat Zareen

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikhat Zareen (@zareennikhat)

भारत की स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन ने भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लंबे वक़्त से शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां को बटोरने वाली निखत ज़रीन का यह पहला ओलंपिक होने जा रहा हैं. निखत 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बन कर ताज को अपने सिर सजा रखी हैं.

इसे भी पढ़ें : PM Modi on Paris Olympics 2024: मोदी ने पेरिस ओलंपिक पर एथलीट्स की ऑब्जर्वेशन शेयर करने को कहा। कहा इससे 2036 बोली में मदद मिलेगी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *