NEWSElection

‘नींद हराम हो गई है…समाजवादी व शहजादे अब बंगाल की बुआ की शरण में जा रहे हैं…’, बाराबंकी में पीएम मोदी का बयान.

PM Modi Rally In Barabanki:

Pm Modi in Lok Sabha Elections 2024: ‘नींद हराम हो गई है…समाजवादी व शहजादे अब बंगाल की बुआ की शरण में जा रहे हैं…’, बाराबंकी में पीएम मोदी का बयान

PM Modi Rally In Barabanki: बाराबंकी में PM मोदी ने एक बार से राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग PM के पद का सपने देख रहे है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अब तक 4 चरण के चुनाव हो गए हैं. अब 3 चरण के चुनाव और बचे हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी BJP के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोक सभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत INDIA Alliance पर जमकर हमला बोला है.

INDIA Alliance पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDIA गठबंधन वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगे है. यहां जो बबुआ जी हैं. बबुआ जी मतलब हमारे शहजादे, उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण लेनी पड़ी है. ये बुआ हैं बंगाल में. बंगाल वाली बुआ ने INDIA गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगी. INDIA गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी को कह दिया है कि खबरदार अगर आपने हमारे खिलाफ पंजाब में बोला प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं.

उड़ गई है नीदं

समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलने लगता हूं, तो ये बैचेन से हो जाते हैं, इनकी नींद हराम सी हो जाती है. ये कुछ भी बोलने लगते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं.’ उन्होंने आगे और भी कहा, “कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री को चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी के शहजादे का दिल ही टूट गया. बस आंसू नहीं निकल रहे हैं, लेकिन दिल के पुरे अरमा बह गए.

योगी जी से ले लो ट्यूशन

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सपा व कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज बेज दिये जायेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां और कैसे चलाना है और कहां नहीं चलाना हैं.’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *