Rahul Gandhi on Paper Leak: संसद में आज सदन सत्र में एक बार फिर से पेपर लीक का मुद्दा को उठाया गया है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश को साफ़ साफ़ दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सारी कमी है. परीक्षा सिस्टम में कई तरह के धांधली की जा रही है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई हैं. राहुल ने कहा कि मेरा शिक्षा मंत्री से सवाल है कि आप इस मुद्दे को हल करने के लिए क्या काम कर रहे हैं?
Parliament Session 2024 Live
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि पेपर लीक को लेकर सिर्फ नीट के संबंध में ही बात नहीं होनी चाहिए , बल्कि ये सारी परीक्षाओं की बात है. यह एक गंभीर समस्या का विषय है. शिक्षा मंत्री सबको दोषी मान रहे हैं, लेकिन खुद को नहीं मान रहे हैं. राहुल के इस बयान पर शिक्षा मंत्री भड़क उठे और उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने पूरे Education System को फालतू करार दिया है. इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं हो सकता है.
जब तक धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री रहेंगे, तब तक नहीं मिलेगा न्याय: अखिलेश यादव
#WATCH | On NEET exam issue, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, “This government will make a record of paper leaks… There are some centres where more than 2,000 students have passed. As long as this minister (Education Minister Dharmendra Pradhan) is there, the students… pic.twitter.com/Sa95rPYZki
— ANI (@ANI) July 22, 2024
दरअसल, संसद में Neet Paper Leak को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी(SP) के मुखिया “अखिलेश यादव” ने कहा कि ये सरकार पेपर लीक को लेकर रिकॉर्ड बनाने वाली है. अगर धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री रहते हैं तो छात्रों को कोई भी न्याय नहीं मिलने वाला है. इस शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नीट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता हूं. अखिलेश के उत्तर प्रदेश के CM रहते कितने पेपर लीक हुए हैं, इसकी भी सभी को जानकारी मालूम है.
एग्जामिनेशन सिस्टम में हो रही है बड़ी गड़बड़ी, सब जानते हैं: Rahul Gandhi
पेपर लीक पर गरमाए माहौल के बीच राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बोलने की इच्छा को जाहिर किया और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें इसकी इजाजत दी. राहुल गाँधी खड़े हुए और उन्होंने कहा, “हमारे एग्जामिनेशन सिस्टम में हो रही हैं बड़ी गड़बड़ी, ये बात सारा देश जानता है. ये सिर्फ नीट की ही बात नहीं है, बल्कि सभी एग्जाम में ऐसा ही कुछ हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने खुद को छोड़कर सभी की कमियां गिनाई हैं. मुझे लगता है कि शिक्षा मंत्री ये चीज नहीं समझ पा रहे हैं, यहां पर मूल रूप से हो क्या रहा है.”
#WATCH | Congress MP and LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says “It is obvious to the whole country that there is a very serious problem in our examination system, not just in NEET but in all the major examinations. The minister (Dharmendra Pradhan) has blamed everybody except… pic.twitter.com/ccclExwRTI
— ANI (@ANI) July 22, 2024
राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री से पूछा कई सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “देश में लाखों छात्र ऐसे हैं, जो वर्तमान हालात को लेकर काफी चिंतित हैं. वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हुए हैं कि भारत का एग्जामिनेश सिस्टम अब फर्जी हो गया है. लाखों लोगों को लगता है कि अगर आप अमीर हैं तो आप भारत के एग्जामिनेशन सिस्टम को आप खरीद सकते हैं. विपक्ष को भी यही लगता है. यही वजह है कि हम भारत के शिक्षा मंत्री से कुछ सवालों को पूछना चाहते हैं.” राहुल गाँधी ने शिक्षा मंत्री से सवाल करते हुए कहा, “अगर ये व्यवस्थागत समस्या है तो फिर आप इसे ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?”
अपडेट अभी जारी…
इसे भी पढ़े: Assembly by Election Result: विधानसभा उपचुनाव- पंजाब की जालंधर सीट पर AAP ने दर्ज की जीत: