Riyan Parag is the captain of RR in IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल 2025 के लिए शुरुआत होने से ठीक पहले ही टीम में एक हैरान कर देने वाला बदलाव किया है जिसमें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसंग से हटाकर रियान पराग को सौपी गयी हैं।
Riyan Parag is the captain of RR in IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स में IPL 2025 के ठीक पहले टीम अपने टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए देख रहे हैं दिखाई दे रहा है रियान पराग को अहम जिम्मेदारी दिया गया है टीम मैनेजमेंट रियान पराग पर राजस्थान का कप्तान बना दिया है इससे पहले टीम की कप्तानी संजू सैमसन के द्वारा की जा रही थी हालांकि हम बता दे कि रियान पराग को सिर्फ शुरुवाती तीन मैचों के लिए ही कप्तान बनाया गया है।
संजू सैमसन ने खुद इसकी घोषणा साथी खिलाड़ियों के सामने किया है राजस्थान में इसको लेकर X पर भी एक पोस्ट को शेयर करते हुए बताया है आईपीएल 2025 का सीजन 2022 मार्च से आगाज होने वाला है टूर्नामेंट की शुरुआत KKR और RCB के बीच खेले जाने वाला पहला मैच राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है यह मुकाबला 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा रियान पराग इस मुकाबले से नई पारी की शुरुआत करते हुए देखेंगे वह टीम की कप्तानी भी करेंगे सैमसंग भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे लेकिन वैसे एक बात और खिलाड़ी खेलने वाले हैं।
Riyan Parag is the captain of RR in IPL 2025 : रियान पराग को इन मुकाबले में करनी होगी कप्तानी
तीन मैचों के लिए कप्तान चुना गया है टीम का पहला मैच हैदराबाद (SRH) से मुकाबला 24 मार्च को खेला जाने वाला है इसके बाद राजस्थान का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होने वाला है जो की 26 मार्च को गुवाहाटी के स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं तीसरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) या मैच 30 मार्च को खेला जाएगा।
SANJU SAMSON ANNOUCING RIYAN PARAG AS ROYALS CAPTAIN IN FIRST 3 GAMES..!!!
– Riyan will lead vs SRH, KKR & CSK. pic.twitter.com/G6F4WYgGD3
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
राजस्थान में क्यों बदला अपना कप्तान (Riyan Parag is the captain of RR in IPL 2025)
राजस्थान रॉयल्स में कप्तानी में एक फेर बदल देखी गई है जिसको लेकर ऑफिशल वेबसाइट पर भी जानकारी को साझा किया गया है फ्रेंचाइजी ने लिखा की टीम को उनके नेतृत्व पर भरोसा है रियान पराग लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की टीम की हिस्सा बने रहे हैं अब कप्तानी में बदलाव की और भी बढ़ रही है रियान खाद अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी है उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की IPL 2025 में अच्छी शुरुआत बन सकती है।
इसे भी पढ़ें: कब रिलीज होगा Khakee The Bengal Chapter: क्राईम थ्रिलर सीरीज से लेकर बंगाल की हर जानकारी।