Saif Ali Khan Attacker News : कैसे घुसा, कहां छिपा और क्यों किया सैफ अली खान पर हमला 16 जनवरी की रात का एक-एक सच आ गया सामने।

By
Last updated:
Follow Us

Saif Ali Khan Attacker News : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई है वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था लेकिन हमले की रात को एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है।

क्या सैफ के घर में पहले भी जा चुका था आरोपी।

सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. कभी-कभी हाउसकीपिंग फर्म के जरिए घर की सफाई के लिए कुछ लोगों को बुलाते थे इसी दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद पहले भी सैफ के घर जा चुका था।

हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी 5 6 महीने पहले ही मुंबई आया था वो यहां हाउसकीपिंग कंपनी में काम कर रहा था पुलिस ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था शायद इसका इरादा घर में घुसकर चोरी करना था अब क्या सच है ये जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा।

कैसे सैफ और करीना के घर में घुसा आरोपी।

जानकारी सामने आई है कि 16 जनवरी की रात हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जब देखा की बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड सो रहा है तो वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंच गया था वहां आरोपी डक्ट सॉफ्ट में घुसा और फिर वहां से वो सैफ और करीना के घर में घुस गया फिर आरोपी डक्ट के जरिए सैफ और करीना के बच्चों के कमरे के करीब पहुंचा था घर में घुसकर वो बाथरूम में चिप किया था।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पड़ा।

जानकारी के मुताबिक हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम सज्जाद पहले वर्ली में रहता था घटना वाले दिन वो ट्रेन से ठाणे गया था ठाणे में एक बाइक सवार उसे लेने आया था इसी बाइक के नंबर की मदद से पुलिस उसे ट्रैक करने में सफल रही और फिर पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी स्टेट के करीब बने एक लेबर कैंप के पास की झाड़ियां में पड़ा।

सैफ पर हमला करने पर क्या बोला आरोपी।

आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुस रहा है आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसलिए वो घर में घुसा था अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने एक्टर पर चाकू से कई बार हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए।

सामने आया आरोपी का असली नाम।

बता दे कि पकड़े जाने के बाद आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था वो अपने नाम बदल बदल कर बता रहा था उसने पुलिस को अपने चार नाम बताएं उसके पास कोई पहचाने पत्र भी नहीं मिला था जिससे उसकी पहचान की जा सके ऐसे में पुलिस को आरोपी का असली नाम पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ी लेकिन पुलिस ने आरोपी के असली नाम का पता लगा लिया है मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है।

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacker Arrested News : बिजॉय दास. विजय दास. मोहम्मद इलियास… क्या है सैफ अली खान के हमलावर का असली नाम।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment