PM Modi On Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने अधिसूचना को जारी कर 25 जून को संविधान हत्या दिवस को घोषित किया है. गृह मंत्री अमित शाहु X पर पोस्ट कर यह जानकारी दिया हैं, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
पीएम मोदी ने कहा, “25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगी कि जब भारत के संविधान को कुचला गया था तो क्या हुआ था. यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने वाला भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों के कारण पीड़ित बने हुए थे. इमरजेंसी भारतीय इतिहास में कांग्रेस की ओर से पहला लाया गया काला दौर था.”
25 जून को #SamvidhaanHatyaDiwas देशवासियों को याद दिलाएगा कि संविधान के कुचले जाने के बाद देश को कैसे-कैसे हालात से गुजरना पड़ा था। यह दिन उन सभी लोगों को नमन करने का भी है, जिन्होंने आपातकाल की घोर पीड़ा झेली। देश कांग्रेस के इस दमनकारी कदम को भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप… https://t.co/mzQFdQOxZW
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2024
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में क्या-क्या कहा गया?
गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया कि 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा हुई थी, जिसके बाद उस समय की सरकार की ओर से सत्ता का दुरुपयोग किया गया था और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए गए थे.
अधिसूचना में लिखा गया हैं, “भारत के लोगों को देश की संविधान और यहां के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है. इस वजह से भारत सरकार ने आपातकाल के दौरान सत्ता का दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 June को संविधान हत्या दिवस घोषित किया गया है.”
25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान… pic.twitter.com/KQ9wpIfUTg
— Amit Shah (@AmitShah) July 12, 2024
इमरेजेंसी को लेकर भाजपा रही है हमलावर
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और खुद पीएम मोदी भी लोकसभा चुनाव के समय इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया हुआ था. इमरजेंसी के दौरान प्रेस पर सेंशरशिप लागू करने के समेत नागरिकों की स्वतंत्रता को कम कर दिया गया था.
इसे भी पढ़े: BREAKING: मोदी सरकार का फ़ैसला! हर साल 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’