Thailand New PM: पैतोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई प्राइम मिनिस्टर… बनी देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री।

By
On:

Thailand New PM: Pheu थाई पार्टी की लीडर पैतोंगटार्न शिनावात्रा को थाईलैंड के नए PM के तौर पर चुना गया ही। वे देश को 31 वी प्रधान मंत्री होंगी। साथ ही वे देश की सबसे युवा नेता के तौर पर सामने आई हैं

प्रीच ऑफ़ एथिक्स के चलते पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन को उनके पद से हटा दिया गया बता दें उन्होंने पिछले साल अगस्त के महीने में ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

पैतोंगटार्न शिनावात्रा केवल 37 साल की है। जिसके साथ ही हुए थाईलैंड की सबसे कम उम्र की नेता बन गई है इसके साथ ही वे थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री भी है।
वहीं प्रभावशाली शिनावात्रा परिवार से वे तीसरे लीडर के तौर पर आई हैं।

ALSO READ THIS:Thailand: थाईलैंड प्राइम मिनिस्टर श्रीथा थाविसिन को नियमों का उल्लंघन करने के चलते वहां की संवैधानिक अदालत ने उन्हें कार्यालय से निष्कासित किया। (bh24news.com)

 

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment