UGC NET Re-Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून पुन: परीक्षा 2024 की तारीख को जल्द रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने 18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा दिये हुए हैं, वे नई तारीखों के विषय में जानने के लिए समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ये है – ugcnet.nta.nic.in. “18 जू”न को हुई परीक्षा अगले दिन ही यानी 19 जून को ही रद्द कर दी गई थी. अब फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
Official Website | https://ugcnet.nta.nic.in/ |
जल्द आएंगी एग्जाम की नई तारीखें
NTA To Release UGC NET RE-Exam 2024 Date Soon: UGC NET जून परीक्षा का आयोजन अब किस तारीख पर किया जाएगा, इस बारे में NTA जल्द ही जानकारी देगा. नई तारीख रिलीज होने के साथ ही नए एडमिट कार्ड को भी जारी किया जायेगा. इन दोनों के बारे में अपडेट जानने और रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड को फिर से डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
किस कारण से कैंसिल हुआ पेपर
यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक होने के कारण कैंसिल की गई थी. एग्जाम का पेपर डार्कनेट(Darknet) पर लीक हो गया था जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई. इस मामले की जांच अब CBI द्वारा कराई जाएगी. इस बारे में एजुकेशन मिनिस्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत से सवालों के जवाब दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हमें IC4 (साइबर क्राइम कोऑर्डिनशन सेंटर) ने अपना इनपुट दिया कि शायद परीक्षा की शुचिता के साथ कुछ समझौता किया गया है. इसके बाद मामले को देखा गया और जब ये सामने आया की कुछ गड़बड़ी हुई है तो परीक्षा को कैंसिल कर दी गई.
नए एडमिट कार्ड को भी होंगे जारी
UGC NET EXAM जून की नई तारीख जारी होने के साथ ही नए एडमिट कार्ड को भी रिलीज किए जाएंगे. इन्हें कैंडिडेट जारी होने के बाद अपने डिटेल्स डालकर ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस बारे में भी कुछ कैंडिडेट्स ने शिकायत भी दर्ज की है.
उनका कहना है कि आंसर-शीट (Answer Sheet) पर साफ तौर पर लिखा है कि OMR शीट और एडमिट कार्ड दोनों ही परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स से जमा करवाने हैं लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं हुआ हैं. इनविजिलेटर्स(निरीक्षक) ने इसे देखकर भी अनदेखा किया हैं और कई जगहों पर कैंडिडेट्स से उनके एडमिट कार्ड नहीं जमा करवाए गए हैं.
इतनी बड़ी संख्या में छात्र हुए प्रभावित
इस साल 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने UGC NET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 9 लाख ने परीक्षा को दिया. इस तपती गर्मी में हीटवेव का सामना करते हुए कैंडिडेट परीक्षा देने पहुंचें और पेपर लीक होने के कारण इसे कैंसिल करना पड़ा. इस वजह से एक बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. इन सभी के लिए अब फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और साथ में नए एडमिट कार्ड को भी जारी किया जायेगा, रि-एग्जाम का डेट Announce होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट का आव्कलन करते रहें.
इसे भी पढ़ें: UGC Fee Refund Policy: यूजीसी की नई फीस रिफंड पॉलिसी हुआ जारी, इस डेट तक सीट छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी पूरी फीस वापस