Wild Wild Punjab: इनदिनों नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर कई फिल्में और सीरीज आ रही है. वहीं अब आप एक दिल टूटे आशिक की भी दास्तां और उसके दोस्तों की कहानी का जल्द ही मजा उठा सकते हैं. बॉलीवुड एक्टर “वरुण शर्मा” की आगामी फिल्म है ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब (Wild Wild Punjab )’. इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है.
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब का मजा दर्शक सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उठा पाएंगे. दरअसल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रहा हैं. बुधवार, 19 जून को इसे लेकर नेटफ्लिक्स ने खास जानकारी शेयर किया हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ इस तरह लिखा है कि, ”चार दोस्त, एक लंबा सफर और एक्स को I AM OVER YOU बोलने की कोशिश. एक वाइल्ड वाइल्ड सवारी के लिए खुद को तैयार रखें.”
10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’
View this post on Instagram
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब नाम की यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तैयारी में है. नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर चुका है. वरुण की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 10 July को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं “सिमरप्रीत सिंह”. जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर प्रोड्यूस किया हुआ है.
क्या है ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ की कहनी
सबसे पहले आपको बता दें कि चार दोस्तों की ये कहानी वाली यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. वरुण शर्मा के होने के चलते फिल्म में कॉमेडी का भरपूर डोज मिलने वाला हैं. फिल्म की कहानी एक दिल टूटे आशिक और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द ही घूमेगी.
अब तक आपने दोस्ती और दिल टूटे हुए आशिक पर बेस्ड कई फिल्में देखी होगी लेकिन अब तैयार हो जाइए ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ के लिए. इसकी कहानी भी कुछ इसी तरह की और जबरदस्त होने वाली है. 10 जुलाई 2024 से इसे आप अपने घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख पाएंगे.
‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ की स्टार कास्ट
‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण शर्मा अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके अलावा इस फिल्म का हिस्सा सन्नी सिंह, मनजोत सिंह, इशिता राज ,जस्सी गिल और पत्रलेखा भी शामिल है.
फिल्म में वरुण शर्मा “खन्ने” नाम का किरदार निभाने वाले हैं. उनका किरदार फिल्म का मुख्य किरदार होने वाला है. इस फिल्म में खन्ने का ब्रेकअप हो जाएगा. इसके बाद उनके दोस्त सनी सिंह, मनजोत सिंह तथा जस्सी गिल फन्ने को ब्रेकअप के दर्द से निकालने में उनकी काफी मदद करेंगे और सभी ‘ब्रेक-अप ट्रिप’ पर भी निकल जाएंगे.