Wrestling at Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास… ओलंपिक के 11 वे दिन विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक की विनर सासाकी यूई को 3-2 से धूल चटाई। इसके साथ ही सेमीफाइनल में बनाई जगह

By
On:

Wrestling at Paris Olympics 2024: जापान की सासाकी यूई जो की टोक्यो ओलंपिक की विनर रह चुकी हैं। विनेश फौगाट ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बना कर रखा। साथ ही वह अपनी रणनीति पर अडिग रहीं। आखिर के 20 सेकंड में पलट गया मैच विनेश फौगाट ने कमाल कर दिया। जहां उन्होंने एक साथ तीन अंक लिए। जिसके साथ ही मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई

वीमेंस रेसलिंग 50 किलोग्राम भार में विनेश फोगाट ने सासाकी यूई को 3-2 से हराया। सासाकी यूई 2020 टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन रही है इसके साथ ही वह लगातार चार बार की चैंपियन भी रह चुकी है। सासाकी यूई ने अपने दो पॉइंट्स के लिए विनेश फोगाट को चैलेंज भी किया उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

जिसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस तरह विनेश फोगाट चमचमाती मेडल की काफी करीब पहुंच गई है। पेपर विनेश फोगाट काफी खुश ना नजर आई। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेडल भारत आता है या नहीं

ALSO READ THIS: Niraj Chopra Paris Olympic 2024 : जैवलीं थ्रो में नीरज चोपड़ा के सामने होगी इन खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती। – BH 24 News

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment