EntertainmentNEWS
Trending

Yuvraj Singh Biopic Movie: सचिन और धोनी के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, जानें कौनसा एक्टर संभालेगा ‘सिक्सर किंग’ का किरदार?

Yuvraj Singh: सोशल मीडिया पर युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान किया जा चुका है. इस बायोपिक को T-Series के बैनर तले प्रड्यूसर होने जा रहा है. वहीं, भूषण कुमार और रवि भगचांदका प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Yuvraj Singh Biopic Movie Announced: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. दरअसल, अब युवराज सिंह की जिंदगी भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली हैं. सोशल मीडिया पर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका है. इस बायोपिक को T-Series के बैनर तले प्रड्यूसर किया जायेगा. वहीं, भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस बायोपिक फिल्म के एलान होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि क्रिकेटर का किरदार कौन एक्टर निभाएगा? युवराज सिंह के रोल में कौन दिखने वाला हैं?

बहरहाल, इस बायोपिक फिल्म में क्रिकेटर युवराज सिंह के किरदार में कौन से एक्टर नजर आने वाले हैं, इस को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई फैंस का कहना है कि युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ उनके किरदार में सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. वहीं, युवराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर मेरी बायोपिक फिल्म बनती है तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए. दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए प्लस पॉइंट ये भी है कि उनका लुक, स्टाइल और डीलडौल काफी युवराज सिंह से मिलता है.

गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धांत चतुर्वेदी क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज़ ‘Inside Edge’ में युवराज सिंह का किरदार अदा कर चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होने वाला हैं कि किस एक्टर को युवराज सिंह का किरदार निभाने का मौका मिलने वाला है? एक बात ये भी जानना जरुरी है कि युवराज सिंह ने कैंसर से जूझते हुए ODI CUP 2011 में भारत को चैंपियन बनाया था. साथ ही कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर क्रिकट युवराज सिंह के मैदान में वापसी किया था.

इसे भी पढ़ें : Stree 2 Box Office Collection: छठे दिन स्त्री 2 ने सब को छोड़ा पीछे: प्रभास और रितिक की ओपनिंग से ज्यादा की कमाई की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *