BA Ke Baad Kya Kare:-अगर आप लोग भी बा की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और BA के बाद क्या करेंगे इसके लिए आप लोग चिंता से परेशान होते जा रहे हैं तो आपकी चिंता को दूर करने के लिए मैं आपको इस आर्टिकल की मदद से यह बताना चाहता हूं कि BA Ke Baad Kya Kare जिसकी पूरी जानकारी आप लोग ले सकते हैं आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप लोग इस आर्टिकल के मदद से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में मैं आपको न केवल BA Ke Baad Kya Kare बारे में बताऊंगा बल्कि मैं आपको BA के बाद किए जाने वाले कोर्सेज और डिग्री कोर्सेज की लिस्ट भी प्रदान करूंगा जिसे जानकारी आप लोग इस आर्टिकल के साथ ले सकते हैं ऐसा आर्टिकल आप लोगों को पूरे इंटरनेट पर कहीं भी नहीं मिलेगा सबसे सरल और आसान भाषा में इस आर्टिकल में BA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में बताया गया है।
BA Ke Baad Kya Kare – Overview
Name of the Article | BA Ke Baad Kya Kare? |
Type of Article | Career |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information of BA Ke Baad Kya Kare? | Please Read the Article Completely. |
BA करने के बाद हाई सैलरी के साथ लेना चाहते है मनचाही नौकरी तो जाने क्या है बेस्ट वीकल्प , जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – BA Ke Baad Kya Kare?
इस आर्टिकल में मैं आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत करना चाहता हूं जो कि यह जानने के लिए बेकरार है कि बी.ए के बाद क्या करें इसलिए मैं आपको एक रिपोर्ट तैयार किया हूं इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा जिससे कि आप लोगों को यह पता चल जाए कि बा के बाद आप लोगों क्या करना चाहिए जिसका कुछ मुख्य पॉइंट्स इस तरह से नीचे में दिया गया है।
BA Ke Baad Kya Kare – Brief Introduction
- हमारे सभी स्टूडेंट्स जो की 12वीं पास कर चुके हैं उसके बाद बी.ए कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि बी.ए पास करने के बाद क्या करें क्या ना करें तो मेरा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट सिद्ध होने वाला है क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल की मदद से पूरे विस्तार से बताऊंगा कि BA Ke Baad Kya Kare को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे में बताने की कोशिश करूंगा इसके सभी भी मुख्य पॉइंट्स की जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में प्रदान करूंगा इसके लिए आप लोग हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ेंगे।
बी.ए के बाद आप कर सकते है ये डिग्री कोर्स
अब मैं यहां पर आप सभी को बताना चाहता हूं कि कुछ डिग्रियों के बारे में कुछ डिग्री कोर्सेज के बारे में जो कि आपको बी.ए पास करने के बाद कर सकते हैं जो कि इस तरह से नीचे में दिया गया है।
- बीएड (BEd)
- एमए (MA)
- एमबीए (MBA)
- एमएड (MEd)
- एलएलबी (LLB)
- एमएससी (MSc)
- पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)
- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
- बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) और
- बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) Etc।
प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए बी.ए के बाद कर सकते है आप ये प्रोेफेशनल कोर्सेज
हमारे वह सभी स्टूडेंट जो कि अपने करियर को प्रोफेशनल टच देना चाहते हैं तो वह लोग प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं जो कि इस तरह से नीचे में बताया गया है।
- Master of Business Administration (MBA)
- Master of Arts (MA) or Master of Fine Arts (MFA)
- PG Diploma/Masters in Journalism and Communication
- Bachelor of Education (B.Ed)
- Bachelor of Library Science
- Masters/PG Diploma in Digital Marketing
- LLB
- Foreign Language Courses
- PG Diploma in Management (PGDM)
- PG Diploma in Business Analytics (PGDBA)
- PG Diploma in Digital Marketing and
- PGDEMA Etc.
बी.ए करने के बाद आप सभी को नौकरी के टॉप ऑप्शन्स क्या है?
- Executive Archive Operations Manager
- Human resources manager
- Graphic designer
- Investigator
- Operations team leader
- Marketing Manager and
- Business Development Manager etc.
बी.ए के बाद आपलोग कर सकते है सरकारी नौकरी की तैयारी
मैं आप सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहता हूं कि बी.ए करने के बाद आप लोग सरकारी नौकरी ले सकते हैं तो आपको आसानी से बी.ए के बाद रेलवे बैंकिंग आर्मी प्रशासनिक व अन्य प्रकार के सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं और सफलता प्राप्त करके अपने करियर को बूस्ट व सिक्योर कर सकते हैं।
लास्ट में इस प्रकार से मैंने आपको संक्षिप्त रूप से रिपोर्ट के बारे में बता दिया ताकि आप लोग पूरी-पूरी रिपोर्ट को पढ़कर इसका फायदा उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार सी केवल BA Ke Baad Kya Kare के बारे में बताया बल्कि मैं आपके पूरे विस्तार से बी.ए के बाद किए जाने वाला अलग-अलग कोर्सेज अलग-अलग किए जाने वाला कौन से डिग्री कोर्सेज और करियर ऑप्शन के बारे में बता दिया ताकि आप लोग आसानी से बी.ए के बाद मन चाहे एरिया में नौकरी ले सकते हैं।
और आर्टिकल के अंतिम चरणमें मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर और कमेंट करेंगे ।