Education

Career Damaging Habits: दुश्मन से पहले करियर को तबाह कर देती है ये 10 आदतें, जाने क्या है?

10 Habits which Can Devastated Your Career ( 10 आदतें जो आपके करियर को तबाह कर सकती है)

Career Damaging Habits:-क्या आप अपने करियर को सक्सेस की तरफ बढ़ाना चाहते हैं परंतु आपका कैरियर कहीं ना कहीं फैलियर की तरफ ही बढ़ता जा रहा है तो इसका कारण आप जानना चाहते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको 10 Career Damaging Habits के बारे में बताने वाले जिसकी सहायता से आप अपने करियर को डैमेज होने तथा फैलियर की तरफ जाने से रोक सकते हैं तथा अपने करियर को सुरक्षित पर आगे बढ़ा सकेंगे।

Career Damaging Habits – Highlights

Name of the Article Career Damaging Habits
Type of Article Career
Article Useful For All of Us
Detailed Information of Career Damaging Habits? Please Read the Article Completely.

10 Habits which Can Devastated Your Career ( 10 आदतें जो आपके करियर को तबाह कर सकती है) जानें क्या है?

Brief Introduction

दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम उन सभी यूथ और स्टूडेंट का बहुत बहुत स्वागत करते हैं जो कि अपने करियर को सक्सेस के तरफ़ ले जाना चाहते हैं ना कि फैलियर की तरफ तो आज हम आपको 10 ऐसी आदत के बारे में बताने वाले हैं जो आपके करियर को रॉन्ग डायरेक्शन में लेकर जाती है तथा आपके करियर को रूइंड भी कर देती है तो आईए जानते हैं कि वह 10 ऐसी आदत कौन सी है जिसे सुधार करके आप अपने करियर को सीकर कर सकते हैं तथा सक्सेस की तरफ ले जा सकते हैं तो 10 आदत है इस प्रकार है :-

Being Afraid to do or learn Something New (कुछ नया करने या सीखने से डरना )

सबसे पहले हम यह बताएंगे की बहुत से ऐसे युवा है जो अपने करियर में सफलता इसलिए नहीं प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि वह कुछ नया करने या सीखने से डरते हैं जिसके वजह से आप बहुत से ऐसी चीजे होती है जिससे वह खुद को दूर कर लेते हैं तथा समय के साथ ना चल पाते हैं बल्कि पीछे हो जाते हैं यह सब कारण होता है कि वह अपने लाइफ में अनसक्सेसफुल बनकर ही रह जाते हैं।

Habit of not doing today’s Work And Postponing it till tomorrow (आज का काम आज ना करके कल पर टालने की आदत)

दूसरी बुरी आदत यह है कि हम अपने काम को वक्त पर करने की वजह कल पर टालते रहते हैं जो कि हमारा आदत बन जाता है और हम अपने किसी भी काम को समय पर नहीं कर पाते जिसका कारण यह होता है कि हमारा करियर खत्म होते जाता है और हम कुछ नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब हम समय से कुछ काम नहीं करेंगे तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे तो सबसे बुरी आदत यही है।

Always thinking negatively and having a Negative Attitude (हमेशा नकारात्मक सोचना और नकारात्मक एटीट्यूड अपनाना)

तीसरी बुरी आदत यह है कि हम हमेशा नेगेटिव थिंकिंग ही रखते हैं तथा नेगेटिव ही काम करते हैं जिसकी वजह से है यह होता है कि हम किसी भी काम को पॉजिटिविटी के साथ नहीं कर पाते हैं और या हमारे सभी कार्य को गलत कर देता है।

Always Complaining Instead of finding Solutions (समाधान खोजने की जगह पर हमेशा शिकायत करना)

हमारा करियर इसलिए भी बर्बादी की तरफ जाता है क्योंकि हम हमेशा दूसरों से शिकायत ही करते रहते हैं तथा उसी एटीट्यूड को अपनाए रहते हैं यह नहीं कि हम किसी भी समस्या का समाधान खोजने का ट्राई करें बल्कि सिर्फ शिकायत ही करते रहते हैं जिसकी वजह से हमारा पर्सनालिटी भी खराब होता है साथ-साथ करियर भी खराब होता है।

Not Setting the right Goal at the Right Time
(सही समय पर सही लक्ष्य निर्धारित ना करना)

सबसे बड़ा बर्बादी का कारण यही होता है कि हमें यह नहीं पता होता है कि हमें अपनी लाइफ में क्या करना है आपने टारगेट को डिटरमाइन्ड नहीं करते हैं समय पर जिसकी वजह से हम हर चीज में पीछे रह जाते हैं और हम गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं साथ ही हमें अपने टारगेट के बारे में कुछ नहीं पता होता कि हमें अपनी जिंदगी में करना क्या है जिसकी वजह से हम अपनी लाइफ में पीछे रह जाते हैं।

Shirking Responsibilities (जिम्मेदारियोें से मुंह चुराना )

एक बुरी आदतों में से एक आदत यह भी है कि हम अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं और उससे बचने का प्रयास करते हैं यह जानते हुए भी किया हमारा कार्य हैं हमसे इग्नोर करते हैं इसकी वजह से हम पीछे रह जाते हैं और अपना करियर खराब कर कर लेते हैं और बाकी के लोग हमसे आगे बढ़ जाते हैं।

Lack of Self-Confidence (आत्म – विश्वास की कमी)

हमारे अंदर पूरी का एबिलिटी होने के कारण भी हम यह सोचते रहते हैं कि हमसे यह नहीं हो पाएगा इसके वजह हम अपने अंदर की कैपेबिलिटी को पहचान नहीं पाते और पीछे ही रह जाते हैं तो यह सब हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी के वजह से होता है इसलिए हमें हमेशा कॉन्फिडेंस के साथ रहना चाहिए ताकि किसी भी कार्य को हम आसानी से कर सके और लोगों से आगे बढ़ सके।

Not Accepting Others’ Suggestions or Advice (दूसरो के सुुझाव या सलाह को ना स्वीकार करना)

कभी-कभी यह भी होता है कि हम अपने अंदर के एरोगेंस के कारण ही अपने करियर को बर्बाद कर लेते हैं जैसे कि अगर कोई हमें कोई सजेशन दे रहा है तो हम उसे गलत मानते हैं और हमसे एक्सेप्ट नहीं करते बल्कि हम उसे इंसान को नापसंद करने लगते हैं इसकी वजह से हमारे अंदर नेगेटिविटी उत्पन्न होने लगती है और हम अपनी लाइफ में कुछ भी नहीं कर पाते।

Fear of Change And Not Accepting Emotion And Changes (बदलाव से घबराना और भावना या बदलाव को स्वीकार ना करना)

कभी भी ऐसा नहीं होता है कि हम हर चीज को पहले जैसा ही चाहे वैसा ही रहता है समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता है और हमें इस बदलाव के लिए तैयार भी रहना चाहिए लेकिन हम इसके उल्टा हैं हम बदलाव से डरते हैं घबराते हैं उस चीज से भागते हैं उसे एक्सेप्ट नहीं करते जिसकी वजह से हमारा करियर कहीं ना कहीं खराब होने लगता है।

Career In Freelancing क्या आप भी फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर लाखों कमाना चाहते हैं?

Staying In Your Own Comfort Zone And Not Taking Risk (अपने बनाये कम्फर्ट जोन मे रहना और रिस्क ना लेना)

सबसे अंतिम बुरी आदत यह है कि हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं आना चाहते हैं हम वहीं पर बैठकर सब कुछ करना चाहते हैं परंतु जब तक अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं आएंगे रिस्क नहीं लेंगे तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे और नहीं अपने कैपेसिटी , एबिलिटी को पहचान पाते हैं इस वजह से अपने पर्सनालिटी को भी शाइन नहीं कर पाते इस वजह से हम सक्सेस नहीं हो पाते हैं और अपने करियर को बर्बाद कर लेते हैं।

Conclusion

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत ही अच्छे से आसान सी भाषा में 10 ऐसी आदतें बताई जो कि आपके करियर को खराब करती जा रही है तो आप इस जानकारी को प्राप्त करके उसे पर काबू पाकर अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं तो हम आशा करते हैं कि हमारा आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हुआ होगा तथा आपका अपने करियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा तो कृपया करके इसे लाइक शेयर कमेंट जरुर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tausif Khan

तौसीफ खान, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *