Copa America 2024 Final Argentina vs Colombia: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना (Argentina) तो मानिए थमने का नाम ही नहीं ले रही है. फुटबॉल खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना का दबदबा बढ़ता ही चला जा रहा है. हाल ही में अर्जेंटीना ने Copa America 2024 का खिताब जीत लिया. अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया (Colombia) की टीम को हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी को अपने नाम कर ली हैं. यह अर्जेंटीना का कोपा अमेरिका में 16वां खिताब रहा हैं. ये अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका में लगातार दूसरी जीत रही हैं. इससे पहले 2021 के टूर्नामेंट में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को हराकर ये खिताब अपने नाम किया हुआ था.
2024 कोपा अमेरिका का फाइनल भारतीय समय के मुताबिक 15 जुलाई, सोमवार को फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबला बहुत ही रोमांचक था क्योंकि इसमें विनिंग गोल फुट टाइम नहीं बल्कि एक्स्ट्रा टाइम में दागा गया था. 90 मिनट के फुट टाइम तक दोनों टीमें में से किसी ने भी गोल का खाता भी नहीं खोल पाए थे. अर्जेंटीना ने मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया हैं. मैच का इकलौता गोल 112वें मिनट (Extra Time) पर हुआ, जो अर्जेंटीना के लुटारो मार्टिनेज ने किया हैं. यह टूर्नामेंट में उनका 5वां गोल रहा, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बूट का खिताब भी दिया गया हैं.
अर्जेंटीना के लिए पूरा मैच नहीं खेल पाए : Lionel Messi
बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार खिलाडी लियोनल मेसी (Lionel Messi) इंजरी के चलते पूरा मैच नहीं खेल सके थे. मैच के 66वें मिनट पर मेसी के पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा. चोट की वजह से बेंच पर बैठे रोने भी लगे थे. हालांकि अर्जेंटीना टीम के बाकी खिलाड़ियों ने Lionel Messi की कमी को महसूस होने नहीं दिया और मुकाबला अपने नाम कर इतिहास रच दिया.
🇦🇷 Lionel Messi, most decorated player with 45 titles including one more Copa América from tonight! ✨ pic.twitter.com/SXwpgGBesh
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) July 15, 2024
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी : Argentina
गौरतलब है 2024 में कोपा अमेरिका जीतने के साथ अर्जेंटीना इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई हैं. इस बार टीम ने 16वां खिताब जीतते हुए उरुग्वे को पीछे कर दिया हैं. इस सीज़न से पहले अर्जेंटीना और उरुग्वे ने 15-15 Title’s अपने नाम किए हुए हैं. अब अर्जेंटीना ने खुद को इस टूर्नामेंट के सबसे सफल टीम बना लिया है.
इसे भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के ये 5 स्टार एथलीट्स, जिनसे है गोल्ड की उम्मीद.