Kolkata RG Kar Rape Murder Case : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मैं यह देखकर हैरान हूं कि कोर्ट के फैसले में पाया गया कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है मुझे पूरा यकीन है की यह Rarest of Rare मामला है जिसके लिए सजा ए मौत की जरूरत है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के दोषी संजय राय को सजा ए मौत नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है ममता बनर्जी ने कहा है कि इसके लिए उनकी सरकार हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएगी सोमवार को कोलकाता की एक कोर्ट ने संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस दोषी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करती लेकिन जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया।
सजा से सहमत नहीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा मैं सजा से सहमत नहीं हूं हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है मामला हमसे जबरन छीन लिया गया अगर यह कोलकाता पुलिस के पास होता तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा मैं ये देखकर वास्तव में हैरान हूं कि आज कोर्ट के फैसले में पाया गया है कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है मुझे पूरा यकीन है कि यह वास्तव में Rarest of Rare मामला है जिसके लिए मृत्युदंड की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि हम इसे जघन्य और संवेदनशील मामले में सजा ए मौत चाहते हैं इस मामले में मृत्युदंड क्यों नहीं दिया गया ये एक जघन्य अपराध है जिसके लिए सजा ए मौत दी जानी चाहिए हम हाईकोर्ट में दोषी को मृत्युदंड देने की मांग करेंगे।
कोलकाता रेप मर्डर केस में दोषी पाए गए संजय राय को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाए फैसले की सबसे अहम बात यह है कि दोषी संजय राय को जिंदगी भर जेल में ही रहना होगा ये फैसला कोलकाता के सियालदह की सत्र अदालत ने सुनाया है इससे मामले में पीड़िता डॉक्टर के परिवार सहित सीबीआई ने भी फांसी की सजा मांगी थी।
हालांकि कोर्ट ने फांसी की सजा न देकर उम्र कैद की सजा सुनाई है कोर्ट ने दोषी संजय राय पर ₹50000 का जुर्माना भी लगाया है अदालत ने इस मामले को दुर्लभ यानी Rarest of Rare नहीं माना इसलिए फांसी की सजा नहीं सुनाई है।
दोषी ने कोर्ट में क्या कहा।
सजा सुनाने से पहले जज ने संजय राय से कहा मैंने तुम्हें पहले ही बताया था कि तुम पर लगाए गए सभी आरोप साबित हो चुके हैं संभावित सजा के बारे में तुम क्या कहना चाहोगे. इस पर संजय ने अपने जवाब में कहा मुझे बिना किसी वजह के फसाया गया है मैं हमेशा रुद्राक्ष की माला पहना हूं अगर मैं अपराध करता तो क्राइम सीन में ही माला टूट जाती मुझे बोलते नहीं दिया गया कई कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए।