Mahapanchayat of Farmers in Haryana: हरियाणा में आज किसानों का महा पंचायत आयोजित किया गया है जींद के उचाना के अतिरिक्त अनाज मंडी में रविवार सुबह 11:00 बजे किसानों का महा पंचायत शुरू हुआ है यह महापंचायत किसान आंदोलन को लेकर आयोजित करने की बात कही जा रही है महापंचायत में किस भाजपा के खिलाफ कई तरह के रणनीति बनाने का प्रयास करने वाली है इससे पहले ही पुलिस ने रात को ही दाता सिंह वाला बॉर्डर के आसपास से निकलने वाले सभी रास्ते को भी बंद कर दिया है वही कैथल की तरफ से बैरिकेट्स लगाकर रास्ता को पूरी तरह से नाकाबंदी कर दिया गया है।
किसान मोर्चे का क्या है उद्देश्य
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया है कि पुलिस कितने भी रास्ते रोक ले लेकिन किसान महापंचायत में वह जरूर पहुंचेंगे किसी भी सूरत में किसानों का जज था रुकने नहीं जा रहा है यदि किसानों को जबरदस्ती रोकने की कोशिश किया तो वहीं पर किसान धरना लगाकर बैठ जाने वाले हैं।
Farmers are being heckled by Haryana Government to hold Mahapanchayat in Uchana, Haryana. But they are unstoppable pic.twitter.com/g2iMYGR4Ow
— WeSuportOurFarmers (@Wesupourfarmer) September 14, 2024
प्रशासन का क्या कहना हैं
वही उचाना के थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि महापंचायत के लिए किसानों की अनुमति लेनी चाहिए लेकिन अभी तक कोई भी अनुमति नहीं लिया गया है उच्च अधिकारियों के आदेश पर बॉर्डर सील कर दिया गया है किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दिया जाएगा।
किसानों ने इससे पहले शनिवार को भी एक बैठक करके महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई थी किसानों का उद्देश्य के किसी तरीके से किसानों और मजदूर एवं अन्य वर्गों के लोगों को एक जुट कर भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस योजना से किसानों को खाद्य और बीज के लिए मिलेंगे 11000 रुपए। जान ले क्या है योग्यता और पूरी प्रक्रिया…